दीवाली विशेष -दीवारों को रखें साफ़ इन उपायों से

By: Ankur Tue, 03 Oct 2017 1:39:15

दीवाली विशेष -दीवारों को रखें साफ़ इन उपायों से

अक्सर हम देखते है की बहुत से लोगो की घर की दीवारे बहुत ही गन्दी दिखाई देती हैं दीवारों पर अलग -अलग तरह के दाग धब्बे दिखाई देते है बहुत से लोगो के घरों की दीवारों पर बच्चों के द्वारा पेंसिल या पेन से भी लिखा हुआ होता है। जो कि घर कि चमक को फीकी करते हैं। वैसे तो आज कल बाजारों में टॉप क्वालिटी के वॉल पेन्ट आने लगें हैं, जिन्हें दीवारों पर लगा कर उनकी सफाई के लिए केवल थोड़े से झाड़-पोंछ की ही जरुरत पड़ती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलु उपाय जिनसे आप दीवार कि सफाई आसानी से कर सकते हैं।

# विनेगर

अक्सर छोटे बच्चे अपनी कॉपियों के साथ दीवारों पर भी क्रेयॉन्स चलाने से नहीं चूकते। बच्चों की शैतानी से तो हम नहीं बच सकते लेकिन अपनी दीवारें ज़रूर साफ़ कर सकते हैं। एक कटोरी में थोड़ा सा विनेगर लें और फिर एक फोम को उसमें डुबो कर अपनी दीवार साफ़ करें। क्रेयॉन्स, पेंसिल इत्यादि के निशान आसानी से चले जायेंगे।

# दीवारों की रोज डस्टिंग करे

साधारण रंग से रंगी गयी दीवारों की धूल और गन्दगी को रोज साफ़ करना चाहिए क्योकि ऐसी दीवारों को पानी से ज्यादा धोने पर इसका रंग निकलने लगता है इसलिए रोज झाड़ू से धूल मिटटी और जालो की सफाई बहुत ही जरूरी है इससे दीवारे ज्यादा गन्दी नहीं होंगी।

diwali special,tips to keep house walls clean,diwali special 2017,household tips,house cleaning tips for diwali ,दीवाली

# बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी दीवारों को साफ़ करने के लिए यह बहुत बढ़िया घरेलू उपाय है एक बाल्टी में पानी भरकर इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला ले इस पानी से दीवारों को कपडे या स्पंज की मदद से स्क्रब करे बेकिंग सोडा मिले पानी से दीवारों को साफ करने से जो भी मार्कर, पेंसिल, पेन या फिर इंक के दाग धब्बे होते है वो सब आसानी से साफ़ हो जाते है।

# सर्फ़ या साबुन

आयल पेंट की दीवारों को साफ़ करना बहुत आसान होता है क्योकि ऐसी दीवारों का कलर इतनी आसानी से नहीं उतरता है इन्हे साफ़ करने के लिए आप थोड़े से गुनगुने पानी में सर्फ या साबुन का घोल बनाकर घर की दीवारों को को धो सकती है इससे आपके घर की सभी दीवारे चमक उठेंगी।

# गुनगुने पानी की मदद से करे साफ़

अगर वॉलपेपर लगी दीवारों पर दाग धब्बें लग गए हो तो इन्हें गुनगुने पानी की मदद से साफ़ किया जा सकता है गुनगुने पानी में कपडा या स्पंज भिगाकर इससे दीवारों को धीरे-धीरे साफ़ करना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com