इस तरह अपने घर को दे नया लुक स्विंग चेयर की मदद से

By: Megha Thu, 09 Aug 2018 6:56:35

इस तरह अपने घर को दे नया लुक स्विंग चेयर की मदद से

घर एक ऐसी जगह है जिसे सुंदर बनाने के लिए आप बहुत से प्रयास करती है। घर जितना साफ़ सुंदर होगा उतना ही सभी से तारीफ का हकदार होता है। आजकल घर को सजाने के लिए हैंगिंग चेयर का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें स्विंग चेयर के नाम से भी बोला जाता है। पहले लोग इन चेयर्स को घर के बाहर गार्डन में या मुख्य दरवाजे पर लगाते थे, लेकिन आजकल इनका उपयोग घर के अंदर भी किया जाता है। जिससे घर बहुत ही सुंदर लगता है। आज हम आपको इन चेयर्स के उपयोग से घर को सजाने के तरीके के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...

decorate your house with swing chairs,household tips ,स्विंग चेयर,स्विंग चेयर से सजाए घर,हाउसहोल्ड टिप्स

* लिविंग रूम

लिविंग रूम में एक और जहाँ सोफे लगे हुए वही दूसरी और स्विंग चेयर को लगा सकते है। इन स्विंग चेयर पर सोफे की गद्दी के रंग की गद्दी का प्रयोग भी कर सकते है।

decorate your house with swing chairs,household tips ,स्विंग चेयर,स्विंग चेयर से सजाए घर,हाउसहोल्ड टिप्स

* बेड रूम

बेड रूम में इन चिर को लगाया जा सकता है। बेड के सामने या बालकनी की साइड इन चेयर्स को लगा दे, इससे आपका बेड रूम बिल्कुल ही नया सा लगेगा।

decorate your house with swing chairs,household tips ,स्विंग चेयर,स्विंग चेयर से सजाए घर,हाउसहोल्ड टिप्स

* बच्चो के रूम में

बच्चो के रूम में भी इन्हें लगा सकते है। इससे उन्हें इधर उधर घुमने में परेशानी नही होगी और साथ ही इन पर बैठकर पढ़ भी सकते है और साथ ही सो भी सकते है।

decorate your house with swing chairs,household tips ,स्विंग चेयर,स्विंग चेयर से सजाए घर,हाउसहोल्ड टिप्स

*स्टडी रूम

स्टडी रूम में इन चेयर को लगा सकते है। इस रूम में एग के शेप वाली चेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

decorate your house with swing chairs,household tips ,स्विंग चेयर,स्विंग चेयर से सजाए घर,हाउसहोल्ड टिप्स

* डाइनिंग एरिया

डाइनिंग एरिया में भी स्विंग चेयर्स का उपयोग किया जा सकता है। इससे काफी हद घर को अलग लुक मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com