Rakhi 2018 : राखी के त्यौहार पर इस तरह सजाये अपने घर को

By: Megha Thu, 23 Aug 2018 03:56:55

Rakhi 2018 : राखी के त्यौहार पर इस तरह सजाये अपने घर को

राखी Rakhi 2018 भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है। राखी पर बहन अपने भाई से राखी बांधने पर एक प्यारा सा वादा लेती है वो उसकी हमेशा रक्षा करेगा। राखी का त्यौहार भाई बहन के रिश्ते की पहचान है। यह त्यौहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ऐसे में आप भी अपने भाई के लिए कुछ ऐसा कर सकती हो जिसे देखकर वह खुश हो जाये।अपने भाई की ख़ुशी के लिए आप घर को सजा सकत है जिसमे आपकी बचपन की याद को ताज़ा किया जा सकता है। आज हम आपको बतायेंगे की किन तरीको से घर को सजा सकती है। तो आइये जानते है इस बारे में.......


* घर को सजाने के लिए आप अपने भाई और आप आपकी पुरानी तस्वीरों का उपयोग कर सकती है। ऐसे में उन तस्वीरों का चयन करे जो आपके बचपन की हो जिन्हे देखकर भाई का मन खुश हो जाये।

* अपने भाई की पसंद के अनुसार उसके कमरे को भी सजा सकती है। उसके कमरे में आपकी और उसकी पुरानी चीज़ो को लगा सकती है। जैसे की आपके पुराने खिलौनो से वुसके कमरे को सजा दिया जा सकता है।

home decoration tips,decoration,rakhi special,rakhi 2018 ,राखी, राखी पर घर को सजाने के टिप्स,हाउसहोल्ड टिप्स

* जिस कमरे में भी राखी बाँधी जाती है उस कमरे में आपका बचपन का वीडियो चलाकर पुरानी यादो को ताज़ा कर सकती है। लेकिन उस कमरे में टीवी से लेकर हर चीज़ो को खास अंदाज़ में दिखा सकती है।

* आप अपने भाई के लिए थाली भी सजा सकती है। थाली को रंगीन पेपर से सजाकर उस पर कुंदन और स्पार्कल से भी सजाया जा सकता है।

* जिस कमरे में राखी बांधी जाती है उस कमरे को कंडेल से भी सजाया जा सकता है। कंडेल को खिड़की या दरवाजे पर लगा दो या कमरे के बीचोबीच भी लगा सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com