थीम के अनुसार सजाए अपना घर, पार्टी सेलिब्रेशन का मजा होगा दोगुना
By: Priyanka Thu, 16 Jan 2020 3:48:10
कोई भी सेलिब्रेशन हो और उस में अगर कोई थीम पार्टी रखी जाए तो इसका मजा दोगुना हो जाता है। थीम पार्टी में सरप्राइजेज की काफी गुंजाइश होती है और मेहमानों को भी कमर कसनी पड़ती है। अगर आप भी पार्टी प्लान कर रहे हैं तो ब्लैक एंड व्हाइट, मैस्करेड या बॉलीवुड स्टाइल जैसी थीम चुन सकते हैं जो पार्टी के सेलिब्रेशन को दोगुना करती हैं। जानिए इनके बारे में।
ब्लैक एंड व्हाइट थीम
ब्लैक ऐंड वाइट पार्टी: पूरी पार्टी का थीम ब्लैक ऐंड वाइट रखिए। डेकोरेशन में भी थीम को ही फॉलो कीजिए। गेस्ट को ब्लैक ऐंड वाइट कपड़ों में आने के लिए कहिए। कटलरी भी इस थीम से मेल खाती हो तो मजा आ जाएगा।
रेट्रो
60 और 70 का दशक का वक्त ऐसा वक्त था जब डिस्को डांसिंग लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। उस वक्त बफपैंट्स का फैशन था। रेट्रो थीम आपको एक रिफ्रेशिंग फील देगी और आपको आपके बचपन की भी याद दिलाएगी।
मैस्करेड थीम
मेहमानों के लिए मुखौटे या मैस्करेड मास्क आप जुटा सकते हैं या मेहमान अपनी ड्रेस और मेकअप के हिसाब से ख़ुद लाएं। पार्टी के लिए रोविंग लाइट्स यानी घूमती रोशनी की व्यवस्था करनी होगी। चमकीले मुखौटों के लिए थोड़ा अंधेरा ज़रूरी है। ये डांस पार्टीज़ होती हैं, सो कई प्रतियोगिताएं रखी जा सकती हैं। खान-पान में थोड़े हैवी स्नैक्स रखें, जो सिंगल बाइट हों और पेय आदि बहुतायत में हों।
सिलेब्रिटी पार्टी-सिलेब्रिटी पार्टी
अपने गेस्ट्स को उनके फेवरिट सिलेब्रिटी की तरह तैयार होकर आने के लिए कहिए। डेकोरेशन में एंट्रेंस पर रेड या ग्रीन कारपेट रख सकते हैं। 2-4 हैलोजन्स भी लग जाएं तो बात बन जाएगी।
बॉनफायर पार्टी
कड़ाके की सर्दी में अपनी छत पर बॉनफायर पार्टी भी कर सकते हैं। काम ज्यादा न फैले इसलिए कुछ करीबी गेस्ट्स को एक-एक खाने का आइटम बनाकर लाने के लिए भी कह सकते हैं। ड्रिंक्स, बॉनफायर के आस-पास डांस, गाने और मस्ती इस पार्टी को यादगार बना देंगे।