कम बजट में खूबसूरत बनाएं आशियाना इन झूमर की मदद से

By: Megha Tue, 21 Aug 2018 5:25:08

कम बजट में खूबसूरत बनाएं आशियाना इन झूमर की मदद से

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए झूमर से बेहतर कोई दूसरा आप्शन नही होगा। झूमर डेकोरेशन से कमरा ही बल्कि लिविंग रूम, डाइनिंग रूम आदि का लुक बदला जा सकता है। झूमर डेकोरेशन से घर किसी राज महल से कम नही लगेगा। इसके महंगे झूमर की आश्यकता नही है आप एलइडी, क्रिस्टल डिजाईन के झूमर का भी उपयोग कर सकते है। आइये जानते है इस बारे में.....

* क्रिस्टल झूमर

क्रिस्टल झूमर सभी को बहुत ही पसंद है। इन्हें आप डाइनिंग एरिया में लगाये जिससे उस जगह का अंदाज़ सबसे अलग ही नजर आएगा।

house hold tips,decorate to home,chandeliers,chandeliers decoration ,झूमर डेकोरेशन,डाइनिंग एरिया,हाउसहोल्ड टिप्स

* एलईडी झूमर

आजकल बाजार में एलईडी झूमर की खूब डिमांड है। यह देखने में बहुत खूबसूरत होता है और इसके खराब होने की चांसेज बहुत कम होते है।

* डेकोरेटिव झुमर


कैन्डिलियर झूमर, क्रिस्टल झूमर पसंद नहीं है तो डैकोरेटिव झूमर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप सोफे या पर्दे के रंग से मिलता हुआ डैकोरेटिव झूमर खरीद सकते हैं।

* कैन्डिलियर झूमर

इन दिनों में कैन्डिलियर झूमर को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसको लगाने से कमरा चमकने लगता है। इस झूमर को लगाने से त्यौहारों में लाइट्स लगाने की जरूरत नही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com