दिवाली से पहले खरीदने जा रहे घर का फर्नीचर, सही चुनाव के लिए जरूर जानें ये टिप्स
By: Ankur Mon, 26 Oct 2020 6:22:54
दिवाली का पावन पर्व आने वाला हैं और इसकी तैयारियां अभी से घरों में देखी जा सकती हैं। सभी अपने घरों की सफाइयों में लगे हुए हैं और घर कबाड़ या पुराना फर्नीचर हटाकर नया खरदने की तैयारी में लगे हुए हैं। घर के लिए फर्नीचर खरीदना कोई आसान काम नहीं होता हैं। खासतौर से बेड और सोफे खरीदते समय सतर्कता बरतने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको बेड और सोफा खरीदने में मदद मिलेगी।
बेड सिलेक्शन टिप्स
- बेड लेते समय अपने बेडरूम की साइज़ का ध्यान रखें, क्योंकि बेड रखने के बाद भी इतनी जगह बचनी चाहिए कि आलमारी आदि रखने के लिए पर्याप्त जगह हो।
- बेड लेना चाहते हैं, तो स़िर्फ बेड लेने की बजाय आप सोफा कम बेड ले सकते हैं, जो कम जगह में भी आपके उतने ही काम आएगा, जितना बड़ी जगह में।
- बेड ऐसा लें, जिसके निचले हिस्से को आप स्टोरेज की तरह भी इस्तेमाल कर सकें। इसमें आप अपने ज़रूरी सामान रख सकते हैं।
- सबसे ज़रूरी बात जो ध्यान में रखनी है वो यह कि आपका बेड कंफर्टेबल हो, ताकि आपको सुकून की नींद आए।
- आपका बेड स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बीनेशन होना चाहिए।
- आप किस तरह का मैट्रेस इस्तेमाल करते हैं, वह भी ध्यान में रखें। स्प्रिंग या फोम के मैट्रेसेस के लिए बेड अलग-अलग होने चाहिए।
सोफा सिलेक्शन टिप्स
- सोफा ख़रीदने व़क्त लंबाई-चौड़ाई के साथ-साथ गहराई का भी ध्यान रखें, क्योंकि लंबे लोगों के लिए सोफे में अच्छी गहराई होनी चाहिए, जबकि छोटे कद के लोगों के लिए ज़्यादा गहराई सही नहीं।
- सोफे की ऊंचाई का भी ध्यान रखें। सोफे पर बैठते व़क्त पैरों को ज़मीन पर अच्छा सपोर्ट मिलना चाहिए।
- सोफे का कवर फिक्स है या रिमूवेबल यह भी देखें, क्योंकि रिमूवेबल कवर को साफ़ करना बेहद आसान हो जाता है।
- सोफे के आर्म बहुत मोटे नहीं होने चाहिए, वरना वो कंफर्टेबल नहीं होते।
- स्टाइल के साथ-साथ कलर का भी ख़ास ख़्याल रखें।
- कुशन और पिलो किस मटेरियल के मिल रहें हैं, उनका भी ध्यान रखें।
ये भी पढ़े :
# इस तरह करें अचार का रख-रखाव, बिना फंगस लगे चलेगा लंबे समय तक
# इन टिप्स कि मदद से करें फल और सब्जियों की देखभाल, टिकेंगे लंबे समय तक
# घर का मेकओवर करें इन 5 तरीकों से, आसानी से मिलेगा आकर्षण
# कहीं आप भी तो नहीं कर रहे धीमे जहर वाली इन मिलावटी चीजों का सेवन, इस तरह करें पहचान
# इन तरीकों से रखे दीवाली पर अपने पेट्स का ख्याल, कहीं हो ना जाए कोई अनहोनी