खर्चा भी कम लगे और आपके घर की खूबसूरती में लग जाये चार चाँद, ऐसे कमाल के है ये टिप्स

By: Ankur Fri, 22 June 2018 07:05:44

खर्चा भी कम लगे और आपके घर की खूबसूरती में लग जाये चार चाँद, ऐसे कमाल के है ये टिप्स

हर महिला चाहती है कि उनका घर खूबसूरत दिखे और जब भी कोई मेहमान घर में आए तो घर की ख़ूबसूरती की तारीफ जरूर करें। घर की इस ख़ूबसूरती के लिए महिलाऐं कई प्रयास करती हैं और चाहती है कि यह सभी काम खर्चे में हो जाए। इसलिए अज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे होम डेकोर टिप्स जिनकी मदद से आप कम खर्चे में ही आपके घर की सजावट को नया रूप दे सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन होम डेकोर टिप्स के बारे में।

* यदि आप अपने घर को नेचरल लुक से संवारना चाहती हैं तो उसके लिए फूलों का प्रयोग करें। फूल यदि प्राकृतिक ले सकें तो ठीक अन्यथा बाजार में मिलने वाले आर्टिफिशियल फूलों का उपयोग करें।

* फूलदान एक कमरे में एक से ज्यादा न हों, यदि रखने हों तो सबसे पहले सबसे छोटा और सबसे आखिरी में बड़ा साइज रखें।

* कैंडल का प्रयोग भी घर सजाने के लिए किया जा सकता है। कैंडल सजाते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि वे विषम संख्या में हों।

* अगर ड्रॉइंग रूम बड़ा हो तो चारों कोनों में चार नहीं तो दो कोनों में हैंगिंग लैंप लगवाएं ड्रॉइंग रूम में ट्यूब लाइट से परहेज करना बेहतर है।

* ड्रॉइंग रूम में अगर दो खिड़कियों के बीच लंबा गैप हो तो वहां लंबी तस्वीरों की जगह चौड़ी तस्वीरों का प्रयोग करें। ऐसा करने से कमरा खाली-खाली नहीं लगेगा।

ways to decorate house,house decoration tips,household tips ,घर को नया रूप देने के टिप्स,होम डेकोर टिप्स

* जगह बचाने के लिए कम जगह घेरने वाले फर्नीचर का प्रयोग करें। इसके अलावा आप जैपनीज स्टाइल के बैड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

* मॉडर्न और ओल्ड वर्जन का फ्यूजन करने में संकोच न करें। इसके लिए पुराने जमाने के टेलीफोन या ग्रामोफोन भी सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

* ग्लास हैंगिंग लाइट्स या फ्लोर स्टैंडिंग, स्टैंडर्ड लैम्प जैसी डेकोरेटिव लाइट्स के प्रयोग से कमरे की शोभा बढ़ जाती है।

* घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपने बजट के अनुसार हल्की-फुल्की एक्सेसरीज खरीदें जैसे ग्लास पीसेस, फ्लावर पॉट आदि।

* ड्रॉइंग रूम का फर्नीचर सदैव आकर्षक रखें। इसकी डिजाइन परंपरागत हो या आधुनिक लुभावनी होनी चाहिए।

* दीवार पर हाथ से सुंदर मोटिफ, सुंदर बेल या फूल बनाएं। इस सजावट के बाद आपको वॉल-पेपर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com