कला प्रेमी इस तरह सजाए अपना घर, लगने लगेगा महल
By: Priyanka Tue, 10 Dec 2019 5:42:07
अगर आप कला प्रेमी हैं और अपने घर को भी कलात्मक चीजों से सजाना चाहते हैं , तो आप बाजार में मिलने वाले और ऑनलाइन मिलने वाले आर्ट पीसेज़ से अपने घर सजा सकते है , पर इसके लिए आर्ट पीसेज़ ढूंढ़ना काफ़ी चुनौतीपूर्ण होता है। आइए जानते हैं अपने घर के लिए आर्ट पीसेज़ चुनते समय आपको किन बातों का ख़्याल रखना चाहिए।
कला प्रदर्शनियों में जाएं
सबसे पहले इंटरनेट पर कला के नूमने खोजें। ताकि आपको पता हो कि दुनियाभर में फ़ाइन आर्ट की कितनी वरायटी मौजूद है। इसके बाद आर्ट गैलरीज़ और म्यूज़ियम्स में आती-जाती रहें, इससे आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि आपको किस तरह की कला आकर्षित करती है। इसके अलावा आप अपने इलाक़े में आयोजित होनेवाले आर्ट फ़ेयर्स में भी घूम आया करें।
कीमत नहीं पसंद पर ध्यान दें
कलाकृतियां ख़रीदते समय आप यह सोचकर ख़रीददारी न करें कि अमुक कलाकृति की भविष्य में क़ीमत बढ़ सकती है। आप व्यापार करने के लिए ख़रीददारी नहीं कर रही हैं। आप अपने लिए ख़रीद रही हैं। अत: उन कलाकृतियों को प्राथमिकता दें, जो आपको वाक़ई पसंद आई हों। जिन्हें देखकर आपको अच्छा महसूस होता हो। ऐसा करके आप अपने बजट को भी नियंत्रण में रख सकती हैं।
साइज का रखें ध्यान
यदि आप चाहती हैं कि आपके द्वारा ख़रीदी कलाकृति घर की सजावट में इच्छित प्रभाव पैदा करे तो आपको यह ध्यान देना होगा कि वह कलाकृति आपके घर के इंटीरियर डिज़ाइन से मैच करती हो। कलाकृति के आकार का भी अपना महत्व है। यदि वह बहुत बड़ी होगी तो सजावट की दूसरी चीज़ों पर नज़र नहीं जाएगी, वहीं कलाकृति बहुत छोटी होने की स्थिति में लोग उसे नोटिस नहीं कर पाएंगे।
रंग का रखें ध्यान
यदि आप पेंटिंग ले रही हों तो यह ध्यान रखें कि उसके रंग, उस कमरे के रंगों से मेल खाते हों, जहां आप पेंटिंग को लगाना चाहती हैं। यदि पेंटिंग में उस कमरे के रंगों में से सबसे बोल्ड रंग का अंश होगा तो बात बन जाएगी।
खुद डिज़ाइन करवाएं
यदि आपको उस तरह की कलाकृति नहीं मिल पा रही है, जैसा आपने सोच रखा था तो किसी कलाकार से ख़ासतौर पर इच्छित कलाकृति बनवाना बुरा आइडिया नहीं होगा। आप असल में क्या चाहती हैं, उस कलाकार को बता दें, ताकि बाद में अंतिम नतीजा देखकर आपको किसी तरह की निराशा न हो।