घर को संवारेंगे इंटीरियर के ये 5 टिप्स, दिखेगा शानदार

By: Priyanka Thu, 12 Dec 2019 3:53:59

घर को संवारेंगे इंटीरियर के ये 5 टिप्स, दिखेगा शानदार

घर को सजाना किसे अच्छा नहीं लगता। अगर आपको भी कुछ सालों के अंतराल में अपने घर का इंटीरियर बदलना अच्छा लगता हैं, तो कुछ ऐसी बातें है जो आपको जरूर मालूम होना चाहिए। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख कर घर के इंटीरियर में बड़ा बदलाव महसूस कर सकते हैं। आइए, जानते हैं घर को सजाने-संवारने के 5 शानदार टिप्स-

5 tips to decorate the house,household tips,home decor tips,decorating house tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर को सजाने-संवारने के 5 शानदार टिप्स

पेंट करवाते समय रखें ध्यान
अगर घर में पेंट करवा रहे हैं, तो ये बात जरूर ध्यान रखें कि घर की दीवारों से भी घर में रोशनी होती है। जो भी रंग आप दीवारों पर करवाने के लिए चुनते हैं, वे रंग घर की रौनक को और भी बढ़ा व घटा सकते हैं।
फर्नीचर खरीदते समय रखें ध्यान
अगर आप घर के लिए कोई सामान व फर्नीचर खरीद रहे हैं तो उसे केवल अपनी ही सुविधा और बजट के अनुसार खरीदें, न कि दूसरों की राय के अनुसार। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी जरूरत और कम्फर्ट के बारे में आप ही सबसे बेहतर जानते हैं।

5 tips to decorate the house,household tips,home decor tips,decorating house tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर को सजाने-संवारने के 5 शानदार टिप्स

फर्नीचर रखते समय रखें ध्यान
जब भी घर के लिए नया फर्नीचर जैसे मेज, अलमारी या कॉर्नर आदि रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि फर्नीचर के कोने शार्प व तीखे न हो, वरना इनसे किसी को भी आते-जाते चोट लगने का खतरा बना रहेगा। फर्नीचर का रंग भी समझदारी से चुनें क्योंकि इनका भी कमरे को खूबसूरत बनाने में योगदान रहता है।
सही कौम्बिनेशन का रखें ध्यान
दीवारों का रंग, फर्नीचर का रंग जिसमें खिड़की और दरवाजे भी शामिल है, इनके कलर का सही कौम्बिनेशन बनाकर ही करवाए। हर चीज मैचिंग हो,ऐसा जरूरी नहीं है।
चीजों की जगह बदलते रहे
ये भी कोशिश की जा सकती है कि कुछ चीजें जैसे टेबल, बेड, अलमारी ऐसी हो, जो जरूरत पड़ने पर दूसरे कमरों में भी रखी जा सके, इससे आप कभी-कभी उन्हें इधर-उधर करके घर का लुक बदल सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com