खाने के शौक़ीन लोगों के लिए दुनिया के 5 मशहूर फ़ूड फेस्टिवल
By: Megha Tue, 24 July 2018 08:00:49
कुछ लोगो को खाने का बहुत शौक होता है, या यूँ कहे की खाना ही उनकी जिन्दगी होता है। जहा भी जाते है वह के खाने का स्वाद एक बार जरुर करते है। ऐसे नये फ़ूड को खाने का मौका भी नही छोड़ते है। ऐसे लोग जब कही भी घुमने जाते है तो खाने के सिवा और कुछ नही सोचते। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बतायेंगे जिनके फ़ूड फेस्टिवल के पूरी दुनिया में चर्चे रहते है तो आइये जानते है इनके बारे में...
* इक्वाडोर, Salon De Chocolate
चॉकोहॉलिक लोगों के लिए यह फूड फेस्टिवल बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आपको दुनिया की बेस्ट चॉकलेट का टेस्ट लेने का मौका मिलेगा। जून में आयोजित इस फूड इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं।
* इटली, PizzaFest
इटली का पिज्जा फेस्ट तो पूरी दुनिया में मशहूर है। सितंबर में होने वाले इस फेस्टिवल में आपको 10 लाख वैरायटी के पिज्जा खाने को मिलेंगे। इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए हर साल करीब 5 लाख पिज्जा लवर्स आते हैं।
* न्यूजीलैंड, Wild Food Featival
अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है तो यह फूड फेस्टिवल आपके लिए बेस्ट है। इस वाइल्ड फूड फेस्टिवल में आपको खाने के लिए नई-नई डिशेज मिलेगी। मार्च में आयोजित होने वाला यह फूड फेस्टिवल न्यूजीलैंड साउथ आइलैंड के वेस्ट कोस्ट में होता है।
* हॉगकॉग, Dumpling Festival
चाइनीज फूड का मजा लेना चाहते हैं तो जून महीने में इस फेस्टिवल में जरूर जाएं। हॉगकॉग में इस दिन Zongzi Dumpling खाई जाती है, जिसमें चावल के साथ कई तरह की फिलिंग भरकर बम्बू, केले या कमल के पत्ते में लपेटकर सर्व किया जाता है।
* थाईलैंड, Vegetarian Festival
थाईलैंड का वेजिटेरियन फूड फेस्टिवल करीब 9 दिनों तक चलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फूड फेस्टिवल बॉडी डीटॉक्सीफिकेशन के लिए आयोजित किया जाता है। इस फूड फेस्टिवल में आप कई तरह की शाकाहारी डिशेज का मजा ले सकते हैं।