लेना चाहते है दिवाली के जश्न का मजा, इस बार जाए इन धार्मिक स्थलों पर

By: Ankur Thu, 01 Nov 2018 7:15:33

लेना चाहते है दिवाली के जश्न का मजा, इस बार जाए इन धार्मिक स्थलों पर

दिवाली का त्योहार भारत देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं। इस त्योहार का मजा देश के हर हिस्से में अलग होता हैं क्योंकि देश के विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न संस्कृति होती हैं और हर त्योहार को मनाने का तरीका भी अपना होता हैं। अगर आप इस बार दिवाली का त्योहार अलग अंदाज में बनाना चाहते हैं। तो आज हम आपको देश के प्रसिद्द धार्मिक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ पर दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। तो आइये जानते है इन धार्मिक स्थलों के बारे में।

* वाराणसी

स्पिरिचूअल ट्रिप की बात हो और वाराणसी का नाम रह जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। यूं तो साल में आप कभी भी यहां जा सकते हैं लेकिन दिवाली के दिन यहां अलग ही नजारे देखने को मिलते हैं। वाराणसी में आप आतिशबाजी का आनंद लेने के साथ ही मंदिरों में होने वाली आरती और गंगा की भव्य आरती देख सकते हैं। कोशिश करें कि आप पहले ही गंगा घाट के नजदीक स्थिति होटेल में बुकिंग करवा लें, ताकि अगर भीड़ के कारण आप घाट तक न भी पहुंच सकें तो भी आप आरती देख सकें।

holidays,diwali special,diwali celebration,religious places,varanasi,kolkata,amritsar,haridwar ,दिवाली स्पेशल, दिवाली सेलिब्रेशन,धार्मिक स्थल, वाराणसी, कोलकाता, अमृतसर, हरिद्वार

* हरिद्वार

उत्तराखण्ड का हरिद्वार जिला एक पवित्र नगर और हिन्दुओं का प्रमुख तीर्थ माना जाता है। दिवाली के दिन गंगा के घाट पर मंदिर के पुजारियों के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा दीये लगाए जाते हैं, जिससे पूरे घाट पर पीली रोशनी बिखर जाती है। यह नजारा और गंगा आरती आपका मन मोह लेगी।

holidays,diwali special,diwali celebration,religious places,varanasi,kolkata,amritsar,haridwar ,दिवाली स्पेशल, दिवाली सेलिब्रेशन,धार्मिक स्थल, वाराणसी, कोलकाता, अमृतसर, हरिद्वार

* अमृतसर

अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर दिवाली भव्य रूप से मनाई जाती है। यह दिन सिख समुदाय के लिए भी खास होता है। माना जाता है कि इसी दिन गुरु हरगोबिंद साहिब जी 1619 में रिहा होकर वापस लौटे थे। इसके साथ ही दिवाली का इस मंदिर से एक और खास नाता है। जानकारी के अनुसार, साल 1577 में दिवाली के दिन ही यहां की नींव का पहला पत्थर रखा गया था।

holidays,diwali special,diwali celebration,religious places,varanasi,kolkata,amritsar,haridwar ,दिवाली स्पेशल, दिवाली सेलिब्रेशन,धार्मिक स्थल, वाराणसी, कोलकाता, अमृतसर, हरिद्वार

* कोलकाता

दिवाली के दिन जहां ज्यादातर लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं वहीं कोलकाता में मां काली की पूजा की जाती है। इस दिन कोलकाता के काली मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है। पूरे शहर में भी काली मां की मूर्ति लगाई जाती है, जिनकी शाम को आरती की जाती है और लोग जश्न मनाते हैं। वैसे दिवाली को काली पूजा के दिन के रूप में न सिर्फ बंगाल बल्कि ओडिशा, त्रिपुरा और असम में भी मनाया जाता है। ऐसे में आप इन जगहों पर भी जा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com