बना रहे है छुट्टियों में विदेश यात्रा का प्लान, जरूर करें न्यू यॉर्क के इन जगहों की सैर
By: Ankur Mon, 13 May 2019 7:26:14
कुछ ही दिनों में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियाँ लगने वाली हैं और ऐसे दिनों में घूमने और सैर करने का अपना अलग ही मजा हैं। इन छुट्टियों में सभी अपने मन मुताबिक घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप घूमने के लिए विदेश यात्रा का प्लान बनाने जा रहे हैं तो न्यू यॉर्क आपक लिए बहुत अच्छी जगह रहेगी। यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। इसलिए आज हम आपके लिए न्यू यॉर्क की कुछ स्पेशल जगहों की जनकारी लेकर आए हैं जहाँ की सैर जरूर की जानी चाहिए। तो आइये जानते है न्यू यॉर्क की इन जगहों के बारे में।
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी न्यू रोक में स्थित एक ऐसा स्टेचू है जिसके बारे में पूरी दुनिया जानती है और करीब से इस स्टेचू को देखना आपके लिए एक बहुत ही सुन्दर अनुभव हो सकता है। यह स्टेचू यहाँ का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन है जिस तक पहुंचने के लिए आपको 162 सीढ़ियों को पार करना पड़ेगा।
एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
यह बिल्डिंग मैनहैटन के बिलकुल बीचों बीच बनाई गयी है जो कि यहाँ का एक टूरिस्ट अट्रैक्शन है। इस बिल्डिंग में 102 मंज़िलें बानी हुई हैं और यह पूरे साल टूरिस्ट के लिए खुली रहती है।
टाइम स्क्वायर
इस जगह को थे क्रॉस रोड्स ऑफ़ थे वर्ल्ड के नाम से जाना जाता है और यहाँ पर चमचमाती नियोन लाइट्स इस जगह को और भी खूबसूरत बना देती हैं। इसके साथ ही यहाँ पर मौजूद कुछ रेस्ट्रॉन्ट और कैफ़े यहाँ की शाम को एन्जॉय करने के लिए काफी बेहतर ऑप्शन होते हैं।