ट्रेवलिंग के लिए पेकिंग के ये टिप्स, सफ़र को बनाएँगे आरामदायक

By: Ankur Fri, 21 June 2019 6:11:18

ट्रेवलिंग के लिए पेकिंग के ये टिप्स, सफ़र को बनाएँगे आरामदायक

कहीं बार किसी काम से जाना हो या घूमने के लिए सामान की पेकिंग तो करनी ही पड़ती हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि ट्रेवलिंग के दौरान जल्दबाजी के चक्कर में कोई जरूरी सामान पीछे छूट जाता हैं, जिसकी वजह से बाद में परेशानी उठानी पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ट्रेवलिंग के लिए सामान की पेकिंग के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आपको सफ़र में सुविधा होगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* कहीं भी घूमने जाने से पहले कपड़े सामान आदि की लिस्ट बना लें।

* विदेश जा रहे हैं तो वहां की करेंसी का बंदोबस्त पहले से ही कर लें।

packing tips,travel packing tips,traveling tips ,पैकिंग टिप्स, ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग पैकिंग टिप्स

* कैमरा, बेल्ट, बाथरूम स्लिपर्स, जूते आदि को लिस्ट में शामिल करें। लिस्ट को साथ रखकर ही पैकिंग करें।

* ऐसे कपड़ों को सिलेक्ट करें जो जल्दी सूख जाएं।

* महंगे और भारी कपड़े सूटकेस में सबसे नीचे रखें।

* एक पैकेट में टिकट, होटल से संबंधित कागज , पैसे, क्रेडिट कार्ड या राइटिंग पैड रखें।

* सूटकेस में जरूरत से ज्यादा सामान न रखें।

* मेकअप संबंधी सामान पॉलीथिन में लपेटकर रखें।

* सूटकेस में सारा सामान पैक करके अपना नाम, पता या फोन नम्बर लिखकर लेबल चिपका दें।

packing tips,travel packing tips,traveling tips ,पैकिंग टिप्स, ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग पैकिंग टिप्स

* सूटकेस लॉक करने के बाद चाबी ऐसी जगह रखें जहां से निकालने में ज्यादा परेशानी न हो।

* ट्रेवलिंग के दौरान ऐसे फुटवेयर चनें जो सभी ड्रेस के साथ मैच करें।

* ट्रेवलिंग के दौरान होटल के लॉन्ड्री का यूज कर आप स्मार्ट नजर आ सकते हैं।

* हैंड बैग में कैमरा, टिकट , पासपोर्ट व लाइट वेट ज्वेलरी रखें।

* पानी की बोतल, खाने-पीने का सामान ,दवा, धूप का चश्मा, गाइड बुक। छोटी डायरी में सारे जरूरी पते नोट करके रखें।

* स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए अपने साथ पेन किलर टैबलेट्स, आरेल रिहाइड्रेशन टैबलेट्स, वॉटर स्र्टलाइजेशन टैबलेट्स, बैंडेज, एंटी डाइरिया टैबलेट्स, कोल्ड क्रीम, सैनेटरी नैपकिन, आई ड्रॉप, इंसेक्ट रिपिलेंट रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com