क्या आप भी करने जा रहे हैं बाइक से यात्रा, जरूर रखें इन बातों का ध्यान
By: Ankur Wed, 03 Feb 2021 5:24:49
कई लोगों को बाइक का सफ़र करना पसंद होता और वे यात्रा के लिए बाइक पर ही निकल जाते हैं। बाइक ट्रिप का आनंद लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं सही प्लानिंग ताकि बिना किसी रूकावट के सफ़र तय किया जा सकें। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ टिप्स का ध्यान देने की ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक साबित हो। तो आइये आज इस कड़ी में जानते हैं उन्हीं जरूरी बातों के बारे में जो आपकी बाइक ट्रिप को सुखद बनाने का काम करेंगे।
सही और आरामदायक बाइक का चयन करें
बाइक ट्रिप उसी बाइक से करें जो सही और आरामदायक हो। लंबे समय पर जाने से पहले हमेशा ये देख लें कि बाइक में कोई समस्या तो नहीं है। सही बाइक से ही बाइक ट्रिप पर जाना सुरक्षित रहता है।
बाइक ड्रेस पहने
आमतौर पर देखा जाता है कि बाइक ट्रिप करते समय बहुत कम लोग ही बाइक ड्रेस पहनना पसंद करते हैं, परंतु लंबी यात्रा करते समय बाइक ड्रेस जरूर पहने। बाइक से लंबी यात्रा करते समय हमेशा बाइक राइडिंग जैकेट, एंकल बूट, राइडिंग पैंट या कैनवास अवश्य पहने।
जरूरत के हिसाब से ही सामान रखें
बाइक ट्रिप पर आप ज्यादा सामान अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं, इसलिए जरूरत के हिसाब से ही अपने पास सामान रखें। जो सामान आपके लिए ज्यादा जरूरी है उसे अवश्य रखें। अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां भी रखें।
रास्ते की सही जानकारी होना जरूरी है
यात्रा करते समय रास्ते की सही जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। हमेशा यात्रा करने से पहले रास्ते की सही जानकारी प्राप्त कर लें। अगर आपको रास्ते की सही जानकारी नहीं होगी तो आप रास्ता भटक सकते हैं।
मौसम की जानकारी होनी चाहिए
बाइक ट्रिप पर जाने से पहले मौसम की जानकारी प्राप्त कर लें। अगर मौसम अच्छा है तब ही यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बनाएं। अपने साथ रेनकोट रखना न भूलें।
ये भी पढ़े :
# फरवरी महीने में बना रहे हैं घूमने का प्लान, ये खूबसूरत जगहें देगी बर्फबारी का आनंद
# इन टिप्स का ध्यान रख बुक करें फ्लाइट की टिकट, होगी पैसों की बचत
# देश की ये 5 जगहें महिला यात्रियों के लिए बहुत सुरक्षित, बनाए घूमने का प्लान
# करनाल की ये खूबसूरत जगहें देगी घूमने का पूरा मजा, जल्द बनाए प्लान
# लेना चाहते हैं शादी से पहले घूमने का रोमांच, इन जगहों का चयन कर उठाए आनंद