जयपुर की ये जगहें अपने जायके के लिए मशहूर, जाए तो जरूर लें यहां का स्वाद

By: Anuj Thu, 23 Jan 2020 5:34:57

जयपुर की ये जगहें अपने जायके के लिए मशहूर, जाए तो जरूर लें यहां का स्वाद

गुलाबी नगर जयपुर वैसे तो अपनी चाहरदीवारी के भीतर बनी दुकानों,ऐतिहासिक स्थलों और खरीददारी के लिए जाना जाता है लेकिन यहाँ का देशी स्वाद भी कुछ कम नहीं है। बरसों पहले शुरू हुई ये खाने पीने की दुकानें आज छोटे से बड़े हर आदमी की पसंदीदा जगह बन चुकी हैं। इन जगहों से जहाँ बूढ़े लोगों की कई यादें जुडी हुई हैं तो युवा लोग यहाँ के स्वाद के पीछे यहाँ खीचें चले आते हैं। आइये जानते हैं जयपुर में बसी कुछ खास जगहों के बारे में जो हर आम की जबान पर रहती है।

साहू चायवाला

चारदीवारी में स्थित चाय की यह दुकान वर्षों से जयपुर वासियों की खास पसंदीदा जगह रही है। यहाँ आप की कई तरह की चाय मिट्टी के कुल्लड़ों में मिल जायेगी। आम आदमी के साथ साथ कई सेलिब्रिटीज भी यहाँ आती रही हैं।

jaipur tourist places,jaipur famous places,jaipur travel,rajasthan tourism,famous places in jaipur,jaipur,holidays,travel ,गुलाबी नगर जयपुर,साहू चायवाला,सम्राट के समोसे,चोखी ढाणी,गुलाबजी चाय वाला

सम्राट के समोसे

साहू चाय वाले के पास ही स्थित है सम्राट समोसे वाला। काली मिर्च के समोसे यहाँ की खासियत है जो आपको और कहीं नहीं मिलेगी। सर्दी के मौसम समोसे का स्वाद दुगुना हो जाता है। अगर आप जौहरी बाजार,चांदपोल के आसपास हैं तो सोमोसों का लुत्फ़ उठाना न भूलें।

चोखी ढाणी

अगर आप राजस्थानी संस्कृति और यहाँ के खान पान को नजदीक से जानना चाहते हैं तो चले आइये टोंक रोड पर स्थित इस फन विलेज में। ढाणी राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है छोटा गाँव। यहाँ आप मक्के,बाजरे की रोटी,दाल,बाटी,चूरमा,गट्टे की सब्जी के साथ कई तरह के राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। साथ ही साथ आप राजस्थानी संगीत का मजा भी ले सकते हैं।

jaipur tourist places,jaipur famous places,jaipur travel,rajasthan tourism,famous places in jaipur,jaipur,holidays,travel ,गुलाबी नगर जयपुर,साहू चायवाला,सम्राट के समोसे,चोखी ढाणी,गुलाबजी चाय वाला

गुलाबजी चाय वाला

एम आई रोड़ पर स्थित चाय की यह दुकान कई कारणों से प्रसिद्ध रही है। यहाँ के संचालक सुबह की चाय गरीबों को मुफ्त में पिलाते हैं। अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो यहाँ की स्पेशल चाय ट्राई कर सकते हैं।

लक्ष्मी मिष्ठान भंडार

जौहरी बाजार में स्थित लक्ष्मी मिष्ठान भंडार जयपुर के नामी रेस्टोरेंट्स में शुमार है। यहां के घेवर बहुत प्रसिद्ध हैं। साथ ही यहाँ राजस्थानी व्यंजन भी सर्व किये जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com