ये सस्ते मार्केट देंगे बड़े शहरों में घूमने का मजा, शॉपिंग की चाहत होगी पूरी

By: Ankur Fri, 09 Aug 2019 6:32:07

ये सस्ते मार्केट देंगे बड़े शहरों में घूमने का मजा, शॉपिंग की चाहत होगी पूरी

जब भी आप किसी नई जगह पर घूमने जाते हैं तो वहाँ की शॉपिंग का मजा तो जरूर लेते होंगे। महिलाओं का घूमना तो बिना शॉपिंग के सफल ही नहीं हो पाता हैं। आजकल शॉपिंग के लिए कई मॉल खुल गए हैं, लेकिन शॉपिंग का असली मजा खुले मार्केट में ही आता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बड़े शहरों के कुछ ऐसे बाजार की जानकारी लेकर आए हैं जो सस्ती शॉपिंग के लिए जाने जाते हैं। तो आइये जानें इन मार्केट के बारे में और करें अपनी सस्ती शॉपिंग की चाहत को पूरा।

लाड बाजार, हैदराबाद
हैदराबाद का मोती मशहूर है। हैदराबाद के लाड बाजार पर्ल से लेकर बैंगल, ज्वैलरी और कपड़ों तक की शॉपिंग के लिए जाना जाता है लाड बाजार। शायद ही ऐसी कोई चीज है जो यहां न मिलती हो।

indian markets,markets of big cities,cheap shopping markets,big cities cheap markets ,भारतीय बाजार, सस्ते बाजार, महंगे शहरों के सस्ते बाजार, सस्ती शॉपिंग के मार्केट्स

जोहरी बाजार, जयपुर
राजस्थान हैंडीक्राफ्ट के लिए जाना जाता। जयपुर के जोहरी बाजार सोने और चांदी की ज्वैलरी के लिए काफी फेमस हैं। इतना ही नहीं यहां के मार्केट में सस्ते दामों पर ज्वैलरी के साथ-साथ महंगी-महंगी साड़ियां और लहंगे भी लोग किराये पर ले जाते हैं।

कोलाबा कॉजवे मार्केट, मुंबई
इस स्ट्रीट मार्केट में आपको किताबों से लेकर, हैंडीक्रॉफ्ट्स, कपड़ों और फुटवियर्स तक सबकी वैराइटी मिलेगी। यहां की सबसे खास बात है कि यहां ट्रेडिशनल और मार्डन दोनों ही तरह के कपड़ें अवेलेबल होते हैं।

indian markets,markets of big cities,cheap shopping markets,big cities cheap markets ,भारतीय बाजार, सस्ते बाजार, महंगे शहरों के सस्ते बाजार, सस्ती शॉपिंग के मार्केट्स

सरोजिनी मार्केट, दिल्ली
दिल्ली यूं तो काफी मंहगी जगह है लेकिन यहां स्ट्रीट शॉपिंग काफी सस्ती है। यहां कम बजट के बावजूद आप दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न कपड़े तक मिल जाते हैं।

गरियाहाट मार्केट, कोलकाता
कोलकाता की इस मशहूर मार्केट में कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ियों, फर्नीचर सब मौजूद है। यहां सड़क के दोनों ओर दुकानों सजी रहती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com