ये 5 जगहें रहेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट, करें अपनी शादी की प्लानिंग

By: Ankur Wed, 26 June 2019 4:42:11

ये 5 जगहें रहेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट, करें अपनी शादी की प्लानिंग

शादियों का सीजन चल रहा हैं और ऐसे समय में हर दूल्हा-दुल्हन चाहते हैं कि उनकी शादी यादगार बने। इसके लिए आजकल सबसे अच्छा जरिया बना हैं डेस्टिनेशन वेडिंग जिसमें किसी अच्छी लोकेशन पर जाकर अपनी शादी के लम्हों को यादगार बनाया जाता हैं। लेकिन इसे यादगार बनाने के लिए डेस्टिनेशन का सही चुनाव होना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट रहेगी। तो आइये जानते है इन जगहों के बारे में।

गोवा
गोवा में सबसे अधिक डेस्टिनेशन वेडिंग्‍स होती हैं। यंगस्टर्स के बीच तो यह जगह खासतौर पर पॉपुलर है। गोवा में बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्‍प आप चुन सकते हैं। साथ में यहां का परंपरागत संगीत व डांस, विवाह समारोह में चार-चांद लगा देता है। आप फाइव स्‍टार होटल्‍स का चुनाव भी कर सकती हैं। अगर आप भी गोवा जाने का प्‍लान कर रही हैं तो वेडिंग प्‍लानर की मदद लेने से काम आसान हो जाता है क्‍योंकि बीच वेडिंग के लिए गोवा के सरकार की अनुमति की आवश्‍यकता होती है और इस काम को वेडिंग प्‍लानर आसान बना देता है।

destination wedding,perfect places for destination wedding,destination wedding tips,location for destination wedding ,डेस्टिनेशन वेडिंग, डेस्टिनेशन वेडिंग कि परफेक्ट जगहें, डेस्टिनेशन वेडिंग की लोकेशन, डेस्टिनेशन वेडिंग के टिप्स

राजस्‍थान
रॉयल वेडिंग की तमन्‍ना रखते हैं तो राजस्‍थान आपके लिए सही जगह होगी। हवेली से लेकर रॉयल प्‍लेस तक, सब कुछ किराए पर मिल जाएगा यहां। पूर्वी राजस्‍थान में उदयपुर में कई वेडिंग वेन्‍यूज हैं। जयपुर में जल महल पैलेस का रुख कर सकते हैं। जोधपुर भी जा सकती हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीप
यह भी अब यूथ की पसंद बन रहा है। यहां सफेद रेत से भरे बीच और उनके आसपास बने प्राइवेट रिसोर्ट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उपयुक्‍त जगह है। यहां ग्रीनरी काफी ज्‍यादा है इसलिए यह प्राकृतिक तौर पर काफी मनमोहक लगता है। रोस आईलैंड या हेवलॉक यहां सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं।

destination wedding,perfect places for destination wedding,destination wedding tips,location for destination wedding ,डेस्टिनेशन वेडिंग, डेस्टिनेशन वेडिंग कि परफेक्ट जगहें, डेस्टिनेशन वेडिंग की लोकेशन, डेस्टिनेशन वेडिंग के टिप्स

लवासा
पुणे के पास स्थित लवासा ऐसा हिल स्‍टेशन है जो इटली के तर्ज पर विकसित किया गया है। यहां झरने, पहाड़, झील और आकर्षक प्राकृतिक नजारे हैं। शहर की भीड़भाड़ से दूर यह लोगों को खूब पसंद आता है। यहां कई ऐसे होटल हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन करते हैं।

केरल
केरल को खूबसूरत शहर माना जाता है। यहां कई बीच, रिसोर्ट हैं जहां प्रकृति की खूबसूरती में विवाह उत्‍सव मना सकते हैं। कई रिसोर्ट तो वेडिंग प्‍लानर की सुविधा भी देते हैं। यहां तेजी से बढ़ते वेडिंग डेस्टिनेशन व्‍यवसाय के कारण अब कई नए तरीके भी इजाद किए गए हैं जैसे एलीफेंट थीम वेडिंग। इसमें दूल्‍हा हाथी पर सवार होकर शादी समारोह तक पहुंचता है या परंपरागत मलयाली वेडिंग सेरेमनी, जहां भोजन पत्‍तों पर परोसा जाता है और वहां के स्‍थानीय ग्रुप द्वारा संगीत आदि पेश किया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com