बारिश के दिनों में लेना है जंगल सफारी का मजा तो घूमने जाए इन जगहों पर

By: Ankur Thu, 08 Aug 2019 4:27:03

बारिश के दिनों में लेना है जंगल सफारी का मजा तो घूमने जाए इन जगहों पर

मानसून के दिन अपने सुहावने मौसम के लिए जाने जाते हैं और इसलिए ही इन दिनों में घूमने का भी बहुत मन होता हैं। खासकर बच्चों को तो इन दिनों में जरूर घुमाने लेकर जाना चाहिए। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए उनके पेरेंट्स उन्हें हिल स्टेशन पर घुमाने ले जाते हैं जो कई बच्चों को पसंद नहीं होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां जाकर आपके ट्रिप का मजा दोगुणा हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं जंगल सफारी की सैर के बारे में और आज हम आपको देश की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जंगल सफारी के लिए जानी जाती हैं।

monsoon places,national parks in india,holidays,travel ,कॉर्बेट नेशनल पार्क, हेमिस नेशनल पार्क, काबिनी फॉरेस्ट रिजर्व, रणथंबौर नेशनल पार्क, बांदीपुर नेशनल पार्क,मानसून, सावन

* कॉर्बेट नेशनल पार्क

नैनीताल के पास में स्थित इस पार्क में आप हाथी, चीता, बाघ, हिरण जैसे जंगली वन्य प्राणीयों को देख सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां 580 तरह के पक्षी भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इं जंगल के बीचो-बीच पहने वाली राम गंगा नदी में राफ्टिंग आपके ट्रिप को एडवेंचर्स बना देगी।

monsoon places,national parks in india,holidays,travel ,कॉर्बेट नेशनल पार्क, हेमिस नेशनल पार्क, काबिनी फॉरेस्ट रिजर्व, रणथंबौर नेशनल पार्क, बांदीपुर नेशनल पार्क,मानसून, सावन

* हेमिस नेशनल पार्क

बर्फ से ढके इस शहर में आप वाइल्ड लाइफ का मजा भी ले सकते हैं। भारत का सबसे ऊंचाई पर बने इस पार्क में आप कई जंगली जानवर, पक्षी और कीड़े-मकौड़े देख सकते हैं। इसके अलावा सिंधु नदी के किनारे बने इस पार्क में आपको प्रचीन बोद्ध मठ भी देखने को मिलेगा।

monsoon places,national parks in india,holidays,travel ,कॉर्बेट नेशनल पार्क, हेमिस नेशनल पार्क, काबिनी फॉरेस्ट रिजर्व, रणथंबौर नेशनल पार्क, बांदीपुर नेशनल पार्क,मानसून, सावन

* काबिनी फॉरेस्ट रिजर्व

बच्चों के साथ एडवेंचर्स ट्रिप का मजा लेने के लिए कर्नाटक का काबिनी फॉरेस्ट रिर्जव सबसे बेस्ट ऑप्शन है। 55 एकड़ जमीन पर फैले इस जंगल में आप हरी भरी पहाडि़यां और झीलों के साथ कई जीव-जन्तु भी देख सकते हैं।

monsoon places,national parks in india,holidays,travel ,कॉर्बेट नेशनल पार्क, हेमिस नेशनल पार्क, काबिनी फॉरेस्ट रिजर्व, रणथंबौर नेशनल पार्क, बांदीपुर नेशनल पार्क,मानसून, सावन

* रणथंबौर नेशनल पार्क

वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए राजस्थान का रणथंबौर नेशनल पार्क सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस जंगल में आपको चीतें, बाघ और हिरणों के साथ-साथ कई तरह के खूबसूरत पक्षी भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आप यहां कई हिस्टॉरिकल प्वॉइंट्स को भी देख सकते हैं।

monsoon places,national parks in india,holidays,travel ,कॉर्बेट नेशनल पार्क, हेमिस नेशनल पार्क, काबिनी फॉरेस्ट रिजर्व, रणथंबौर नेशनल पार्क, बांदीपुर नेशनल पार्क,मानसून, सावन

* बांदीपुर नेशनल पार्क

बच्चों के साथ जंगल सफारी करने के लिए आप बांदीपुर नेशनल पार्क में भी जा सकते हैं। यहां आपको प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ कई जंगली जानवर और खूबसूरत पक्षी देखने को मिलेंगे। यह पार्क नागुर, कबिनी और मोयर तीन नदियों से घिरा हुआ है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com