सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले ये है दुनिया के 5 प्रसिद्द क्रिकेट स्टेडियम
By: Ankur Thu, 23 Nov 2017 1:19:56
खेल जगत के बारे में बात की जाए तो सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट को माना जाता है। इंडिया के लिए क्रिकेट सिर्फ एक रोमांचक खेल ही नहीं बल्कि एक जूनून है, तभी तो सभी इंडियन इसे जूनून की हद तक चाहते है और यह सिर्फ इंडिया या एशिया में सबसे ज्यादा खेला जाना वाला खेल नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसके प्रशंसक मौजूद है। यह खेल एक उचित स्टेडियम के बिना नहीं खेला जा सकता है। एक अच्छे मैच के लिये एक बहुत अच्छे मैदान की जरूरत होती है। आप ने दुनिया में बहुत से क्रिकेट स्टेडियम देखे होंगे पर हम आप को आज दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां की खूबसूरती में खिलाड़ी अपने गेम को और भी मजबूत करते हैं। एक स्टेडियम वास्तव में बढ़िया है ये वहां पर लाइट, भीड़ क्षमता, पिचों की स्थिति, हवाई दृश्य के मामले में सुविधायें देखी जाती हैं। आइए जानते है इन स्टेडियम के बारे में।
# मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड :
ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड दूनिया की सबसे खुबसूरत ग्राउंड है। इस मैदान पर रिकार्ड 95000 दर्शक एक बार में मैच देख सकते हैं। यहाँ विश्व कप का 2 बार फाइनल खेला जा चुका है जिसमें 1992 में पाकिस्तान ने इंगलैंड को हराया और 2015 में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व विजेता बना। इस मैदान पर क्रिकेट के इलावा फुटबाल और रग्बी का खेल भी खेला जाता है।
# लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड :
लंदन में सेंट जॉन्स वुड के क्षेत्र में स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम में कुल 30,000 सीटें हैं। 1814 में स्थापित किये गए इस मैदान के संस्थापक थॉमस लार्ड थे। सबसे पहले यहाँ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1884 में एक एशेज टेस्ट खेला गया था। लॉर्ड्स में 2000 से भी ज्यादा मैच खेले गये हैं।
# ईडन गार्डन :
1864 में स्थापित ईडन गार्डन भारत में स्थित है। अपने क्रिकेट के इतिहास में यह स्टेडियम 37 टेस्ट मैच और 25 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चूका है। पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 1934 में एक टेस्ट मैच की मेजबानी और भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 विश्व कप का मैच यहाँ हुआ था। यह दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहाँ दर्शकों की बैठने की क्षमता 90,000 है।
# दी ओवल :
लन्दन में स्थित ओवल की इस खुबसूरत ग्राउंड को 1845 में बनाया गया। ओवल में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और इसी मैदान पर फुटबाल के एफ ए का फाइनल भी खेला गया था। इस मैदान पर फुटबाल का पहला अंतराष्ट्रीय मैच इंगलैंड और स्काॅटलैंड के बीच खेला गया।
# धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड :
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार है। समुद्र तल से 478व फीट की ऊंचाई पर स्थित ये मैदान हिमालय की गोद में बनाया गया है। भारत ही नहीं दुनिया के तमाम क्रिकेटर इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम की संज्ञा दे चुके हैं। तकरीबन 2300 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान का निर्माण में 2003 में हुआ था। 2010 में आईपीएल और 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने कदम रखा था।