दुनिया की 5 सबसे महंगी शराब
By: Kratika Wed, 13 Dec 2017 10:07:33
पंकज उदास का वो गाना तो आपने जरुर सुना होगा "शराब चीज ही ऐसी हैं, ना छोड़ी जाये" लेकिन आज हम ऐसी शराब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप शराब छोड़ना क्या उसके बारे में सोचना भी भूल जायेंगे। भले ही आपने आज तक कितनी ही महंगी ड्रिंक पी हो, लेकिन मैं इतना दावे के साथ कह सकता हूं कि जो ड्रिंक्स इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें मुंह से लगाना तो दूर। आपने उनकी बोतल भी हाथ में नहीं थामी होगी। माफ़ किजियिगे अगर बुरा लगा हो तो, लेकिन ये शराब है ही इतनी महँगी कि घर-बार बेचकर भी ना खरीद पाए। जानना तो जरूर चाहेंगे इस दुनिया में सबसे महंगी शराब की लिस्ट में किस-किस का नाम आता है और उनकी कीमत लगभग कितनी है। तो आइये जानते हैं।
* Tequila Ley ।925 :
इस शराब की बोतल दुनिया की सबसे महंगी है और आज तक कुछ ही लोगो ने इसे खरीदा है वो भी बस घर में रखने के लिए और इसको पीने के बारे में तो सोच भी नही सकते है। इस शराब की कीमत ज्यादा सबसे महंगे होने के पीछे आधा कारण तो इसकी बोतल का है। दरअसल ये बोतल गोल्ड और प्लैटेनियम के साथ-साथ 6,400 हीरों से ढकी हुई है। इसकी एक कीमत $3,500,000 है यानि की 23,79,12,325।00 रुपए है तो आप सोच सकते है की ये ड्रिंक कोन पी सकता है।
* Henri IV Dudognon Heritage Cognac :
इसकी कीमत $2 Million है यानि 13,59,49,900।00 रुपए है । यह भी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी में से ड्रिंक है इसको फ्रांस में बनाया गया। इसमें 41% अल्कोहल की मात्रा है इस ड्रिंक की बोतल पर भी प्लैटेनियम और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है, साथ ही इस पर 6000 हीरे लगाए गए हैं।इसलिए यह इतनी महंगी है
* Diva Vodka :
इनका इस्तेमाल आप अपनी ड्रिंक को Garnish करने के लिए कर सकते हैं। इसकी कीमत के ज्यादा होने में इसकी बोतल का हाथ है क्योकि बोतल का डिजाईन बहुत अलग है इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950।00 इंडियन रुपया है।
* Mendis Coconut Brandy :
इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950।00 इंडियन रुपया है । मेंडिस एक ऐसी ड्रिंक जो नारियल ब्रांडी Borassus फूलों के रस ( “ताड़ी”) बनती है जो केवल श्रीलंका, मैं मिलता है और उन्हें एक स्पष्ट मेंडिस ब्रांडी से बनाया जाता है इसको 2009 सामने लाया गया था और इसको पूरी तरह से एक विशेष Halmilla लकड़ी से बना पीपों में बंद किया जाता है और बहुत प्रसिद्ध ब्रांडी है और दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक है।
* Dalmore 62 :
Dalmore 62 दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है रिचर्ड पैटरसन ने बनाई थी और इसकी पहले दो बोतलें £ 100,000 से प्रत्येक के लिए बेच दिया। आसवनी वेबसाइट के मुताबिक, अंतिम बोतल हैरोड्स में लंदन में £ 120,000 के लिए 2011 में बेच दिया गया था यह इतनी महंगी की आज तक इसकी केवल 12 बोतलें ही बनाई गई हैं।इसकी एक बोतल की आज कीमत $215,000 डोलर है यानी 14,60,1821।75 रुपए है।