दुनिया के 6 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, बनाए छुट्टियों में घूमने का प्लान

By: Ankur Thu, 16 May 2019 3:55:04

दुनिया के 6 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, बनाए छुट्टियों में घूमने का प्लान

आप मैं से सभी ने कभी न कभी ट्रेन का सफर तो किया ही होगा और आप यह भी जानते होंगे हमारा आधुनिक विज्ञानं रेल सफर को ज्यादा से ज्यादा आराम देह और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और तेज गति से काम कर रहा है लेकिन अलग – अलग जगहों पर ऐसे बहुत से रेलवे ट्रैक्स है जिन पर सफर करना खुद को मौत की दावत देने के सामान है। दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जो अपने अजीबोगरीब रेलवे ट्रैक की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इनमें से कोई रेलवे ट्रैक भरे बाजार से होकर गुजरता है, तो कुछ रेलवे ट्रैक हवाई अड्डे, गहरे टनल, समुद्र और नदियों में बने अजीबोगरीब ब्रिज, टेढ़े-मेढ़े पहाड़ों से होकर गुजरते हैं। पहली नजर में इनको देखकर इनकी विश्वसनीयता पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको बता दें कि अपने अनोखेपन के कारण ये रेलवे ट्रैक लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ रेलवे ट्रैक के बारे में...

most dangerous railway routes,asso minami route,napier gisborne railway,kuranda scenic railway,maeklong market railway,the death railway,chennai rameshwaram route,holidays,travel ,दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे रुट्स

* एसो मिनामि रूट, जापान :

ये रेलवे ट्रैक जापान के मिनामिआसो शहर में बनाया गया है। 17.7 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का निर्माण सन 1928 में किया गया था। इस रेलवे ट्रैक पर कुल 9 स्टेशन है। दो पहाडों के बीच जो पुल बनाया गया है वो काफी पुराना है।

most dangerous railway routes,asso minami route,napier gisborne railway,kuranda scenic railway,maeklong market railway,the death railway,chennai rameshwaram route,holidays,travel ,दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे रुट्स

* नेपियर-जिस्बॉर्न रेलवे, न्यूजीलैंड :

नेपियर से जिस्बॉर्न का रेलवे ट्रैक अनूठा है, क्योंकि यह जिस्बॉर्न हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से होकर गुजरता है। ट्रेनों को इस रनवे पर बनी पटरी से गुजरने से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से अनुमति लेनी होती है।

most dangerous railway routes,asso minami route,napier gisborne railway,kuranda scenic railway,maeklong market railway,the death railway,chennai rameshwaram route,holidays,travel ,दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे रुट्स

* कुरांडा सीनिक रेलवे, आस्ट्रेलिया :

आस्ट्रेलिया के इस रेलवे ट्रैक पर सफर करेंगे तो यकीनन आपको डर लगेगा। इस ट्रैक के पास में ही एक बड़ा झरना है, जब ट्रेन इस ट्रैक से गुजरती है तो झरने का पानी यात्रियों को जमकर भिगोता है। हालांकि, इस दौरान लोगों को काफी डर भी लगता है।

most dangerous railway routes,asso minami route,napier gisborne railway,kuranda scenic railway,maeklong market railway,the death railway,chennai rameshwaram route,holidays,travel ,दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे रुट्स

* मैकलॉन्ग मार्केट रेलवे, थाईलैंड :

रेलवे ट्रैक पर बना हुआ थाईलैंड का मैकलॉन्ग मार्केट किसी आश्चर्य से कम नहीं है। इस मार्केट में पटरियों पर लोग दुकानें लगाकर सामान बेचते हैं और जैसे ही ट्रेन आती है सभी अपना सामान समेट लेते हैं। ट्रेन के गुजर जाने के बाद यह मार्केट फिर से सज जाता है। ऐसा दिन में कई बार होता है। यहां के व्यापारी रेलवे पटरी पर सब्जियां मछली, अंडे और अन्य सामान बेचने का काम करते हैं।

most dangerous railway routes,asso minami route,napier gisborne railway,kuranda scenic railway,maeklong market railway,the death railway,chennai rameshwaram route,holidays,travel ,दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे रुट्स

* द डेथ रेलवे, थाईलैंड :

द बर्मा रेलवे ट्रैक को डेथ रेलवे भी कहा जाता है। यह बैंकॉक, थाईलैंड और रंगून, बर्मा के बीच 415 किलोमीटर (258 मील) का ट्रैक है। इस रेलवे ट्रैक को बनाते समय 90,000 से अधिक कर्मचारियों और 16,000 एलाइड कैदियों की पुल निर्माण के दौरान नदी में गिर जाने से मौत हो गई थी। अब यह रूट काफी पॉपुलर है और लोग यहां का सफर एंजॉय करते हैं।

most dangerous railway routes,asso minami route,napier gisborne railway,kuranda scenic railway,maeklong market railway,the death railway,chennai rameshwaram route,holidays,travel ,दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे रुट्स

* चेन्नई-रामेश्वरम रूट :

भारत में भी इस तरह के खतरनाक रेलवे रूट हैं। ऐसा ही एक ट्रैक चेन्नई से रामेश्वरम तक जाता है। ये ट्रैक समुंद्र तल पर बनाया गया है। कई बार पानी का स्तर बढ़ने पर इस ट्रैक पर ट्रेन पानी को चीरते हुये आगे बढ़ती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com