भारत के सबसे खूबसूरत शेक्षणिक संस्थान...
By: Ankur Mundra Mon, 23 Oct 2017 6:44:34
सभी को अपना कॉलेज और कैंपस काफी प्यारा होता है। कॉलेज छोड़ने के बाद भी हम बार-बार अपने कैंपस जाते हैं और वहां जाकर पुरानी यादों को समेटने की कोशिश करते हैं। भारत के कुछ कॉलेजों के कैंपस इतने अच्छे हैं कि वहां से स्टूडेंट्स बाहर ही नहीं आना चाहते हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे कैम्पस के बारे में जो अपनी खूबसूरती के लिए बहुत जाने जाते हैं...
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बीएचयू :
गंगा किनारे स्थित आईआईटी-बीएचयू की स्थापना 1919 में हुई थी, लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर 2012 में आईआईटी का दर्जा मिला। वैसे तो बनारस हिंदू यनिवर्सिटी का कैंपस काफी अच्छा है। यहां सड़क के दोनों किनारे लगे हुए पेड़ और उसके साथ रात में चमकती हुई रोशनी काफी अच्छी दिखती होती है लेकिन, यहां के IIT की खूबसूरती इससे भी बढ़कर है। बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कुछ ऐसा है कि यह आपको आपकी संस्कृति की याद दिलाएगी।
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूर :
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ यह इंस्टीट्यूट अपनी प्राकृतिक और बिल्डिंग की खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 1899 में हुई थी। भारत का वैज्ञानिक अनुसंधान और उच्च शिक्षा के लिये अग्रगण्य शिक्षा संस्थान है। यह बंगलुरु मे स्थित है। इस संस्थान की गणना भारत के इस तरह के उष्कृष्टतम संस्थानों में होती है। संस्थान ने प्रगत संगणन, अंतरिक्ष, तथा नाभिकीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है।
* नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, श्रीनगर :
यहां की खूबसूरती तो ऐसी है कि कोई भी यहां से जाने का नाम नहीं लेगा। श्रीनगर में स्थित यह कैंपस अपने खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है।
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड :
अगर आपको हिल स्टेशन से प्यार है तो कोझिकोड के कैंपस हो आइए। यह पहाड़ पर स्थित है। रात में यह कैंपस काफी सुंदर दिखता है।
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर:
पढ़ाई का मामला हो या खूबसूरत कैंपस का IIT खड़गपुर हर मामले में आगे है। यहां की बिल्डिंग की डिजाइन इस खास अंदाज में तैयार किया गया है जो काफी शानदार है।