दोस्तों के साथ ले लॉन्ग ड्राइव का मजा, ये रास्ते देंगे आपको सुकून और ख़ुशी

By: Ankur Thu, 27 June 2019 5:31:59

दोस्तों के साथ ले लॉन्ग ड्राइव का मजा, ये रास्ते देंगे आपको सुकून और ख़ुशी

वर्तमान समय की व्यस्ततम और तनाव भरी जिंदगी में थोड़े आराम के लिए व्यक्ति अपना कुछ समय ऐसी जगह बिताना चाहता हैं, जहां उसके दिल को सुकून और मन को ख़ुशी प्राप्त हो। तनाव को कम करने के लिए घूमना-फिरना अति आवश्यक होता है। कई लोग अपने मन की शांति के लिए लोंग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं।ऐसे लोगों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे रास्तों की जानकारी जो लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहतर रूट है और किसी पर्यटन स्थल पर घूमने से कम नहीं हैं।

* ओल्ड सिल्क रूट

ये रास्ता तिब्बत के लाहसा में है। पहाड़ी पर बनी ये घुमावदार सी सड़क पहली नज़र में डरा देती है लेकिन जिन लोगों को खतरों से खेलने में मजा आता है तो यह जगहें उनके लिए बेस्ट हैं।

long drive routes,old silk route,rohtang pass,manali leh,national highway 212,chandigarh- manali highway ,लोंग ड्राइव रूट, ओल्ड सिल्क रूट, रोहतांग पास, मनाली लेह, नेशनल हाईवे 212, चंडीगढ़- मनाली हाईवे, लॉन्ग ड्राइव, लॉन्ग ड्राइव रूट, बेस्ट रूट

* रोहतांग पास

रोहतांग पास मंडी से 51 किलोमीटर की दूरी से स्थित है। रास्ते के दोनों ओर बर्फ की चट्टानों का सीन आपने पहले कहीं देखा न होगा।

long drive routes,old silk route,rohtang pass,manali leh,national highway 212,chandigarh- manali highway ,लोंग ड्राइव रूट, ओल्ड सिल्क रूट, रोहतांग पास, मनाली लेह, नेशनल हाईवे 212, चंडीगढ़- मनाली हाईवे, लॉन्ग ड्राइव, लॉन्ग ड्राइव रूट, बेस्ट रूट

* मनाली-लेह

मनाही लेह की हसीन वादियां और सड़कों पर जमीं बर्फ की चादर पर बाइक चलाने का नजारा ही कुछ खास होता है। यहां की खूबसूरत वादियां आपको मोहित कर देगी।

long drive routes,old silk route,rohtang pass,manali leh,national highway 212,chandigarh- manali highway ,लोंग ड्राइव रूट, ओल्ड सिल्क रूट, रोहतांग पास, मनाली लेह, नेशनल हाईवे 212, चंडीगढ़- मनाली हाईवे, लॉन्ग ड्राइव, लॉन्ग ड्राइव रूट, बेस्ट रूट

* नेशनल हाइवे 212

ये रास्ता केरल से कर्नाटक को जोड़ता है। इस रास्ते पर चेतावनी दी जाती है क्योंकि यहां पर हाथी बहुत ज्यादा होते हैं। इस रास्ते में हरे-भरे जंगलों का शांत सा माहौल, पक्षियों की आवाज़ आपको बहुत अच्छी लगेगी।

long drive routes,old silk route,rohtang pass,manali leh,national highway 212,chandigarh- manali highway ,लोंग ड्राइव रूट, ओल्ड सिल्क रूट, रोहतांग पास, मनाली लेह, नेशनल हाईवे 212, चंडीगढ़- मनाली हाईवे, लॉन्ग ड्राइव, लॉन्ग ड्राइव रूट, बेस्ट रूट

* चंडीगढ़-मनाली हाइवे

पंजाब और हिमाचल प्रदेश का मिला-जुला संगम आपको यहीं मिलेगा। इस राह पर आपकी बाइक के साथ-साथ एक नदी भी आपका साथ देगी। फोटोग्राफी करने का शौक है तो यह जगह बेस्ट है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com