बेहद रोमांचक हैं देश की लम्बी रेल यात्राएं, जानें इनके बारे में

By: Anuj Mon, 13 Jan 2020 3:23:45

बेहद रोमांचक हैं देश की लम्बी रेल यात्राएं, जानें इनके बारे में

भारतीय रेल (Indian Railway) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी रेलवे नेटवर्क है। ट्रेनों की खिड़कियों से कभी जंगल और पहाड़ों को निहारना, कभी नदियों के ऊपर लंबे-लंबे पुलों से होकर जाना और कभी घुप्प अंधेरे वाली गुफाओं से गुजरना रोमांचक अनुभव है। कई ट्रेनें हैं जो तीन से चार दिन में अपना सफर पूरा करती है.आपको बताते हैं देश की सबसे लंबी यात्राओं के बारे में...

indian railway,longest route train,railway,railways,travel,tourism,holidays ,डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी-  विवेक एक्सप्रेस,सिलचर सुपरफास्ट एक्पप्रेस-तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन,हिमसागर एक्सप्रेस,नवयुग एक्सप्रेस,ट्रेवल,हॉलीडेज

डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी- विवेक एक्सप्रेस

भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में शामिल विवेक एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन दिन में करीब 4,273 किलोमीटर का सफर तय करती है और कुल 56 स्टेशनों पर रुकती है। इस सफर की कुल अवधि 82 घंटे 45 मिनट है। यह ट्रेन उत्तरी असम से शुरू होकर भारत के दक्षिणी शहर कन्याकुमारी तक जाती है।

indian railway,longest route train,railway,railways,travel,tourism,holidays ,डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी-  विवेक एक्सप्रेस,सिलचर सुपरफास्ट एक्पप्रेस-तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन,हिमसागर एक्सप्रेस,नवयुग एक्सप्रेस,ट्रेवल,हॉलीडेज

तिरुवनंतपुरम - सिलचर सुपरफास्ट एक्पप्रेस-तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन 76 घंटे 35 मिनट में करीब 3,931 किलोमीटर का सफर तय करती है। यह केरल के तिरुवनंतपुरम से चलकर असम से सिलचर तक आती है। अपने सफर में यह ट्रेन 54 स्टेशनों पर रुकती है।

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी

हिमसागर एक्सप्रेस - यह ट्रेन देश के 12 राज्यों में से गुजरती है और अपनी यात्रा में 71 स्टेशन पर रुकती है। ट्रेन 73 घंटे 5 मिनट में 3787 किमी दूरी तय करती है। दक्षिण भारत से वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक है और लोगों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय है।

indian railway,longest route train,railway,railways,travel,tourism,holidays ,डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी-  विवेक एक्सप्रेस,सिलचर सुपरफास्ट एक्पप्रेस-तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन,हिमसागर एक्सप्रेस,नवयुग एक्सप्रेस,ट्रेवल,हॉलीडेज

मैंगलोर सेंट्रल से जम्मूतवी

नवयुग एक्सप्रेस - नवयुग एक्सप्रेस कुल चार दिन में 3,685 किमी का अपना सफर पूरा करती है। अपनी यात्रा में यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है। जम्मू कश्मीर की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए शुरू की गई यह ट्रेन मैंगलोर से जम्मू के बीच काफी लोकप्रिय है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com