लेना चाहते है घूमने का मजा, कसौली के आस-पास है ये बेहतर जगहें
By: Megha Fri, 21 June 2019 11:25:44
छुट्टियों के दिनों में घूमना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपको भारत की ऐसी जगह के बारे में बतायेंगे जहा आप किसी भी मौसम में घूमने जा सकते हो। कसौली भारत की उन जगहों में से है जो की अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। कसौलीके पहाड़ो का नजारा देखकर हर कोई मन्त्र-मुग्ध हो जाता है। कसौलीके साथ-साथ उसके आस-पास की जगह भी आपकी ट्रिप को और मजेदार बना देंगी, तो आइये जानते है इस बारे में....
* नालदेहरा
इस छोटे से हिल स्टेशन में आप रोमांचक नजारों का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां स्पेशल गोल्फ कोर्स भी बनाया गया है या फिर पाइन ट्रीज की खूबसूरती निहार सकते हैं।
* चैल
चैल सुकून और शांति से भरपूर है, जहां भीड़-भाड़ से दूर आराम से रह सकते हैं। चैल के पहाड़ों की खूबसूरत आपको बार-बार यहां आने के लिए मजबूर कर देगी।
* कुफरी
इस मौसम में बर्फ का मजा लेना चाहते हैं तो कुफरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कसौली से थोड़ी दूरी पर ही स्थित इस हिल स्टेशन में आप स्कीऊंग, स्केटिंग और बर्फ से खेलने का मजा ले सकते हैं।
* सोलन
हिमाचल का सबसे बड़ा शहर सोलन 33 स्क्वेयर कि।मी। में फैला हुआ है। सोलन की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ आप यहां शॉपिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं।