इंडियन लाइसेंस के जरिये आप इन देशो में भी चला सकते है गाडी

By: Kratika Tue, 07 July 2020 5:55:04

इंडियन लाइसेंस के जरिये आप इन देशो में भी चला सकते है गाडी

घुमने का अपना एक अलग ही मजा है। जो लोग घूमने का शौक रखते हैं, वह अपने इसी शौक की बदौलत बहुत सी नई जगहों व अनुभवों का एक्सपीरियंस करते हैं। लेकिन जब आप घूमने के लिए दूसरे देश में जाती हैं, तो ऐसे में आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए या तो गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट व्हीकल्स का सहारा लेते हैं। लेकिन जिन लोगों को ड्राइविंग आती हैं, वह दूसरे देश में जाकर खुद ड्राइव करना चाहते हैं। हालांकि ड्राइविंग के लिए आपको उस देश के नियमों को मानना जरूरी है। इतना ही नहीं, ड्राइविंग करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां पर आप अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से भी बाइक या कार चला सकते हैं।

indian driving license,driving in other countries,driving rules,driving rules in other countries,countries where indian driving license is valid ,हॉलीडेज, ट्रेवल, ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस , टूरिज्म,इन देशो में आप इंडियन लाइसेंस के जरिये  चला सकते है गाडी

जर्मनी

यदि आप जर्मनी की छोटी यात्रा पर हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस अधिकारियों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। आप वहां पर अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से कोई भी कार या दोपहिया आसानी से चला सकते हैं। हालांकि आपको अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट अर्थात् आईडीपी प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है, फिर भी इसे साथ रखना उचित है। यदि आईडीपी प्राप्त करना आपके लिए संभव नहीं है, तो किसी भी जर्मन राजनयिक मिशन से अपने ड्राइविंग लाइसेंस का अनुवाद प्राप्त करें।

indian driving license,driving in other countries,driving rules,driving rules in other countries,countries where indian driving license is valid ,हॉलीडेज, ट्रेवल, ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस , टूरिज्म,इन देशो में आप इंडियन लाइसेंस के जरिये  चला सकते है गाडी

न्यूजीलैंड

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में छपा है तो आप उस इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से न्यूजीलैंड में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। लेकिन अगर वह अंग्रेजी में नहीं है तो इस स्थिति में आप उसे एक ट्रांसलेटर से अप्रूव करवाकर न्यूजीलैंड परिवहन एजेंसी की मुहर लगवाएं। इसके बाद आप वहां पर आसानी से ड्राइव करें।

indian driving license,driving in other countries,driving rules,driving rules in other countries,countries where indian driving license is valid ,हॉलीडेज, ट्रेवल, ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस , टूरिज्म,इन देशो में आप इंडियन लाइसेंस के जरिये  चला सकते है गाडी

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड में ड्राइव करने का अनुभव कुछ और ही है। अगर आपके पास वैध इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस हैं तो आप वहां पर बिना किसी परेशानी के आसानी से गाड़ी चला सकते हैं।

indian driving license,driving in other countries,driving rules,driving rules in other countries,countries where indian driving license is valid ,हॉलीडेज, ट्रेवल, ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस , टूरिज्म,इन देशो में आप इंडियन लाइसेंस के जरिये  चला सकते है गाडी

साउथ अफ्रीका

अगर आप चाहें तो अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के दम पर साउथ अफ्रीका के खूबसूरत शहरों को आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं। बशर्ते आपका इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस वैध हो, साथ ही वह अंग्रेजी में प्रिंटेड हो।

indian driving license,driving in other countries,driving rules,driving rules in other countries,countries where indian driving license is valid ,हॉलीडेज, ट्रेवल, ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस , टूरिज्म,इन देशो में आप इंडियन लाइसेंस के जरिये  चला सकते है गाडी

सिंगापुर

अगर आप कुछ समय के लिए सिंगापुर जा रहे हैं तो सिंगापुर में ड्राइव करने के लिए आपको एक अलग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। हालांकि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इंडियन अथॉरिटी द्वारा इश्यू किया गया आईडीपी जरूर लेकर जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com