अजीबो- गरीब हैं ये मंदिर जहां चढ़ाया जाता है डोसा और वाइन

By: Hema Tue, 13 Mar 2018 12:51:58

अजीबो- गरीब हैं ये मंदिर जहां चढ़ाया जाता है डोसा और वाइन

हमारे देश बहुत सी अजीबो-गरीब परम्पराऐं हैं जो हमारे देश को अजीबों - गरीब बनाता है। हमारे देश मे बहुत से अजीबो-गरीब मंदिर हैं। कुछ मंदिरो के अजीब होने से भी ज्यादा आश्चर्यजनक बात है कि कहीं-कहीं अजीब सी परंपराए निभाई जाती हैं। इस बात से तो सभी परिचित होंगे की भांग और भवूत भोले नाथ पर चढ़ाया जाता है, लेकिन क्या जानते हैं कि कुछ मंदिरों में कुछ ऐसी चीजें चढ़ाई जाती हैं जीनको सुन कर आप भी हैरान हो जायेंगें।

indian temples,travel,tour,holidays,weird traditions,temple,hindu temple ,मंदिर,काल भैरव नाथ मंदिर,चाइनीज काली मंदिर में चढते हैं नूडल्स,भक्तों को बांटते हैं कामाख्या देवी के कपडे,डोसा चढ़ता है अलागर मंदिर में,शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा

काल भैरव नाथ मंदिर

ये तो सबकोई को मालूम है कि भांग भैरव बाबू का प्रसाद होता है। इसलिए यहां भैरव बाबा को वाइन चढ़ाई जाती है। उज्जैन शहर के प्रमुख देवताओं में शुमार काल भैरव नाथ पर रोज वाइन की बोतलें चढ़ाई जाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद के तौर पर भी वाइन की बोतलें मिलती हैं। मंदिर के बाहर पूरे वाइन की दुकाने खुली रहती हैं।

indian temples,travel,tour,holidays,weird traditions,temple,hindu temple ,मंदिर,काल भैरव नाथ मंदिर,चाइनीज काली मंदिर में चढते हैं नूडल्स,भक्तों को बांटते हैं कामाख्या देवी के कपडे,डोसा चढ़ता है अलागर मंदिर में,शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा

चाइनीज काली मंदिर में चढते हैं नूडल्स

ये मंदिर कोलकाता के फेमस मंदिरों में गिना जाता है। इस मंदिर में मौजूद चाइनीज़ काली मंदिर को यूं ही चाइनीज काली मंदिर नहीं कहा जाता हैं ब्लकि इसके पीछे भी एक कहानी है। चाइनाटाउन के लोग इस मंदिर में काली मां की पूजा करने आते थे तब से इस मंदिर का नाम चाइनीज काली मंदिर पड़ गया। पारंपरिक मीठे की जगह यहां काली मां को नूडल्स का चढ़ावा चढ़ता है। तो इस मंदिर में जब भी माता के दर्शन करने जाएं तो नूडल्स साथ में लेकर जाएं।

indian temples,travel,tour,holidays,weird traditions,temple,hindu temple ,मंदिर,काल भैरव नाथ मंदिर,चाइनीज काली मंदिर में चढते हैं नूडल्स,भक्तों को बांटते हैं कामाख्या देवी के कपडे,डोसा चढ़ता है अलागर मंदिर में,शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा

भक्तों को बांटते हैं कामाख्या देवी के कपडे

इस मंदिर के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह असम के गुवाहाटी में स्थित है। कामाख्या मंदिर की कहानी काफी दिलचस्प है। जून में होने वाले अंबुबाची मेला से पहले तीन दिन इस मंदिर को बंद रखा जाता है और चौथे दिन भक्तों के लिए इस मंदिर के द्वार खुलते हैं। भक्तों के लिए खोला जाता हैं। इस मंदिर में देवी के मौजूदगी वाले छोटे कपड़ों को श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है। आपको बता दें कि इस फेस्टिवल के दौरान कामाख्या देवी के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड लगी रहती है।

indian temples,travel,tour,holidays,weird traditions,temple,hindu temple ,मंदिर,काल भैरव नाथ मंदिर,चाइनीज काली मंदिर में चढते हैं नूडल्स,भक्तों को बांटते हैं कामाख्या देवी के कपडे,डोसा चढ़ता है अलागर मंदिर में,शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा

डोसा चढ़ता है अलागर मंदिर में

इस मंदिर की बात की जाये तो इस मंदिर के देवता को डोसे का भोग लगाया जाता है। मदुरई में स्थित अलागर मंदिर भगवान विष्णु का है और इस मंदिर का असली नाम कालास्हागर था। इस मंदिर में लोग भगवान विष्णु को डोसा चढ़ाते हैं और इस डोसे का सबसे पहले भोग भगवान विष्णु को लगाया जाता है। बाकी डोसा भगवान विष्णु के दर्शन करने आए भक्तों में प्रसाद के तौर पर बांट दिया जाता है।

indian temples,travel,tour,holidays,weird traditions,temple,hindu temple ,मंदिर,काल भैरव नाथ मंदिर,चाइनीज काली मंदिर में चढते हैं नूडल्स,भक्तों को बांटते हैं कामाख्या देवी के कपडे,डोसा चढ़ता है अलागर मंदिर में,शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा

शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा

अगर आपका विदेश जाने का सपना है तो इस दुरुद्वारे में जरूर जाएं। जालंधर में स्थित शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारे को लोग हवाई जहाज गुरुद्वारे के तौर पर भी जानते हैं। दरअसल यहां आने वाले श्रद्धालु खिलौने वाले हवाई जहाज को चढ़ावे के तौर पर चढ़ाया जाता है। माना जाता है कि इस चढ़ावे को चढ़ाने से उनके वीजा अप्रूवल में परेशानी नहीं आती है और उनका विदेश जाने का सपना पूरा होता है।

ये है इन मंदिरों की अजीबो गरीब परम्परम्परए, तो इन मंदिरों में कभी भी दर्शन के लिए जाएं तो इन मंदिरों के अनुसार दिए गए चढ़ावे को भी ले जाएं। भगवान की कृपा होगी और इन मंदिरों के दर्शन करने के एक बार तो जारूर से ही जाना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com