गर्मियों के दिनों में बनाए देश की इन 6 ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान, मिलेगा दिल को सुकून

By: Ankur Thu, 16 May 2019 4:15:15

गर्मियों के दिनों में बनाए देश की इन 6 ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान, मिलेगा दिल को सुकून

तपती गर्मी से बचने के लिए लोग किसी खूबसूरत और ठंडी जगह का चुनाव करते है, ताकि वहां घूम-फिर कर पूरा-पूरा लुत्फ उठाया जा सकें। आज हम आपको भारत में ही मौजूद कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताएंगे, जहां की खूबसूरती तो आपको मौह लेगी साथ ही वहां का ठंडा तापमान आपको वापिस आने का मन नहीं मनाने देगा। आइए चलते कुदरती नजारों के बीच, ठंडे शहरों की सैर करें। चलिए चलते हैं, देश की सबसे ठंडी जगहों की आभासी यात्रा में।

coldest places of india,coolest places,leh,kargil,twang,munnar,dras,munsiyari,holidays

# कारगिल : हमेशा समाचारों में छाया रहने वाला, जम्मू कश्मीर में बसा कारगिल सबसे ठंडा क्षेत्र होने के लिए भी प्रसिद्ध है। सिंधु नदी के साथ ही बसे इस क्षेत्र का तापमान ठंड के मौसम में -48 डिग्री तक पहुँच जाता है। इसके पास ही सैर के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर पाशकुम और बौद्धिक गाँव मूलबेक भी स्थित है।

coldest places of india,coolest places,leh,kargil,twang,munnar,dras,munsiyari,holidays

# तवांग, अरुणांचल प्रदेश : अरुणांचल प्रदेश का ये छोटा सा शहर तवांग रंग-बिरंगे घरों और खूबसूरत झरनों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां की हरी-भरी वादियां और शांत माहौल हर किसी को अपना बना लेता है। इस जगह का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा कभी नहीं जाता ।

coldest places of india,coolest places,leh,kargil,twang,munnar,dras,munsiyari,holidays

# मुन्नार : मुन्नार दक्षिण भारत का एक मात्र ऐसा स्थान है जहा गर्मी बहुत कम पड़ती है ये केरला के इडुक्की जिले में पड़ता है गर्मियों में यहाँ का तापमान 15 डिग्री के आस पास रहता है।

coldest places of india,coolest places,leh,kargil,twang,munnar,dras,munsiyari,holidays

# मुनसियारी, उत्तराखंड : उत्तराखंड में बसे इस कस्बे को देश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार माना जाता है। अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे है तो ज्यादा दिनों के लिए रहने की प्लॉनिंग करें। इस शहर का तापमान लगभग 7 से 20 डिग्री के बीच ही रहता है

coldest places of india,coolest places,leh,kargil,twang,munnar,dras,munsiyari,holidays

# द्रास : कारगिल के इकलौते नगर द्रास में जमा देने वाली ठंड होती है। द्रास को लद्दाख का प्रवेशद्वार भी कहते हैं। यहाँ का तापमान कम से कम -22 डिग्री तक पहुँच जाता है।

coldest places of india,coolest places,leh,kargil,twang,munnar,dras,munsiyari,holidays

# लेह : प्राचीन राज्य लद्दाख की राजधानी लेह पर्यटकों का सबसे मनपसंद पर्यटन स्थल है। लोग दूर दूर से यहाँ की संस्कृति और परंपरा के साथ, यहाँ के कई आकर्षक केंद्रों का मज़ा लेने आते हैं। यहाँ साल भर तापमान लगभग 7 डिग्री से ज़्यादा नहीं होता और ठंड के समय और घटता जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com