दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल जो पैदा करतें है रोमांच

By: Kratika Mon, 22 Jan 2018 2:44:37

दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल जो पैदा करतें है रोमांच

देश-विदेश में कई नामी होटल हैं जिनकी सुख सुविधाओं और सौंदर्य के लिए वो जाने जाते हैं। जिनके बारे में आपने सुना भी होगा और आप रहें भी होंगे। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं उन होटल्स की जो पानी में बने हुए हैं और इसके अन्दर बैठकर लिया जाने वाला नजारा अदभुद रहता हैं। आजकल की विकसित टेक्नोलॉजी की वजह से बने ये अंडरवाटर होटल एक रोमांच महसूस करवाते हैं। तो आइये जानते हैं दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल के बारे में।

underwater hotels,best underwater hotels,holidays ,दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल

* पोजेडॉन अंडरवाटर होटल :
फिजी में स्थित पोजेडॉन अंडरवाटर होटल रिजॉर्ट अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ये होटल पांच हजार एकड़ के क्षेत्र में पानी से घिरा है। ये चंद बेहद मंहगे होटल्स में एक है। यहां एक रात ठहरने का खर्च लगभग 15 हजार डॉलर या इससे भी ज्यादा का आता है। समुद्र के अंदर करीब 40 फीट की गहराई में बने इस 25 सुईट वाले होटल में पहुंचने के लिए तट पर बनी लिफ्ट की मदद लेनी पड़ती है।

underwater hotels,best underwater hotels,holidays ,दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल

* हुवाफेन फुशी :
ये होटल मालदीव में बना है और इसकी सबसे ख़ास बात यही है कि इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। ये बार से लेकर अंदर तक बहुत खुबसूरत बना है, इसमें एक इनडोर स्टेडियम भी है, इस होटल में भी आपको समुद्र का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है।

underwater hotels,best underwater hotels,holidays ,दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल

* द शिमाओ वंडरलैंड :
ये होटल चीन की सोंगजियांग में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच स्थित है। 19 मंजिला यह होटल पानी के 100 मीटर अंदर मौजूद है। इसमें 380 कमरे हैं। इसे ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिन्स ने डिजाइन किया है। इसे गुफा होटल भी कहा जाता है।

underwater hotels,best underwater hotels,holidays ,दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल

* रिसॉर्ट वर्ल्ड संटोसा :
सिंगापोर का एक रिसॉर्ट के रूप में बना हुआ होटल है। ये दुनिया के इस तरह के बने रिसॉर्ट में काफी अहम् मुकाम रखता है। इस रिसॉर्ट में करीब 11 सुईट्स हैं जो दो मंजिल के शानदार निवास के चलते अपने अतिथियों को जल और थल दोनों जगह शानदार सुविधाओं का मजा लेने का मौका देता है। पूरी निजता और करीब 40,000 किस्म की मछलियों की प्रजातियों को देखने का अवसर आपको इस रिसॉर्ट में आपको अपनी रिहायिश के दौरान मिलता है।

underwater hotels,best underwater hotels,holidays ,दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल

* मांटा रिसोर्ट :
मांटा रिसोर्ट अफ्रिका में बना है और ये पानी में 13 फीट अंदर तक बनाया गया है। इसके कमरे आकार में बाकियों से छोटे जरुर है किन्तु इसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है, साथ ही इस होटल में 1 दिन रहने का खर्चा करीब 10 डॉलर है। इस होटल में भी आपको समुद्र के अंदर का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है।

underwater hotels,best underwater hotels,holidays ,दुनिया के प्रसिद्द अंडरवाटर होटल

* क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस :
क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। इस होटल को खासतौर पर जानी-मानी हस्तियां और शाही परिवार ही ठहरने के लिए चुनते हैं। कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया, मीटिंग हॉल और इनडोर गेमिंग एरिया तक सभी कुछ ग्लास से बना है। इसी कारण समुद्र के अंदर मौजूद मछलियों और अन्य जीवों को आसानी से देखा जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com