पाकिस्तान की वो खूबसूरत मस्जिदें जो आपका दिल जीत ले

By: Ankur Thu, 28 June 2018 12:52:27

पाकिस्तान की वो खूबसूरत मस्जिदें जो आपका दिल जीत ले

हमारे देश में पाकिस्तान का नाम आते ही आतंकवाद, सीज-फायर का उल्लंघन, दुश्मनी ऐसी चीजें दिमाग में घूमने लगती हैं और इस सोच की वजह से दोनों देशों के बीच में दूरियां बढती चली जा रही हैं। लेकिन आज भी इन देशों की कला ने कहीं ना कहीं इन्हें जोड़ा हुआ हैं। दोनों देशों में ऐसी कई मीनारें हैं जो कला को जीवित रखें हुए हैं और आज हम पकिस्तान की ऐसी खूबसूरत मीनारें और मस्जिदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सुंदरता देखने लायक है। इनकी बनावट को देखकर आपका दिल खुश हो जाता हैं। तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान की उन खूबसूरत मस्जिदों के बारे में जो आपका दिल जीत ले।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* इस्लामाबाद का शाह फ़ैज़ल मस्जिद

इस मस्जिद में करीब 3 लाख लोग आ सकते हैं। ये पाकिस्तान का सबसे बड़ा मस्जिद है।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* पेशावर का मोहब्बत खान मस्जिद

मुग़ल राजा शाह जहां के शाशन काल में पेशावर के गवर्नर ने साल 1630 में इसका निर्माण किया था। इसकी साल 1898 में मरम्मत करवाई गयी थी।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* तूबा मस्जिद, कराची

इसे आमतौर पर गोल मस्जिद भी कहा जाता है। इसे साल 1969 में बनवाया गया था। इसमें 5000 लोग आ सकते हैं।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर

ये दिल्ली के मोती मस्जिद का डुप्लीकेट है। गवर्नर बहावल खान ने साल 1849 में इसे बनवाया था। इसका मार्बल बहुत अच्छा है।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* लाहौर का वज़ीर खान मस्जिद

आर्किटेक्ट द्वारा बनाई गयी इस खूबसूरत जगह को देखने के दूर दूर से आते हैं। ये शाह जहां के शाशन काल में बना है।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान

ये श्राइन यानी कब्र ईरानियन कांसेप्ट पर बनी हैं। ये कब्र मुल्तान के ही पुराने इलाके में ही मौजूद है।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* शाह जहां मस्जिद, थट्टा

यहां की लाल ईंटें और नीले रंग के टाइल्स की खूबसूरती बहुत आकर्षक है। इस बड़े मस्जिद में करीब 93 गुंबद बने हैं।

beautiful mosque,mosque in pakistan ,शाह फ़ैज़ल मस्जि, इस्लामाबाद, पेशावर, मोहब्बत खान मस्जिद, तूबा मस्जिद, कराची, अब्बासी मस्जिद, बहावलपुर , लाहौर, वज़ीर खान मस्जिद, शाह यूसुफ़ गार्ड्ज़, मुल्तान , शाह जहां मस्जिद, थट्टा, सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

* सुख-चैन मस्जिद, लाहौर

यहां की इंटीरियर डिज़ाइन बहुत लाजवाब है। 21 वीं सदी में बनने वाली इमारतों की जैसी बनावट वाली इस मस्जिद को तुर्की के ब्लू मस्जिद की देखा-देखी बनाया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com