शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग की चाहत को पूरा करेंगी ये 5 लोकेशन, कम बजट में रहेगी आपके लिए बेस्ट
By: Ankur Mundra Wed, 13 Mar 2019 12:35:24
शादियों का सीजन चल रहा है और सभी चाहते है कि अपनी शादी को आलिशान बनाया जाए और इसके लिए लोग शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग की चाहत रखते हैं। लेकिन बजट के बाहर होने के कारण लोग अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की बेस्ट लोकेशन लेकर आए हैं जो कम बजट में भी आपकी इस चाहत को पूरा करेंगी। तो आइये जानते है कम बजट की शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन के बारे में।
* अलीबाग
अगर बीच वेडिंग का सपना देख रहे है तो गोवा के बजाए सस्ता और शानदार विकल्प है अलीबाग। यह खूबसूरत जगह मुंबई से केवल 2 घंटे की दूरी पर है, जहां आपकी बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना साकार हो सकता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, बीच और पुराने किलों के बीच शादी जैसे बंधन में बंधने का पल हर कोई यादगार के तौर पर रखना पसंद करेगा।
* मांडू (मध्य प्रदेश)
धार जिले में स्थित मांडू एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह जगह अपने खूबसूरत किले और लंबे-हरे पहाड़ों के लिए मशहूर है जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद अच्छा ऑप्शन है। पहाड़ों और किलों के बैकड्राप में कम कीमत में बेहतरीन वेडिंग रखी जा सकती है।
* जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
अगर आप नेतर लवर्स है तो शादी के लिए जिम कॉर्बेट सबसे बढ़िया ऑप्शन है। उत्तराखंड में मौजूद यह पार्क बहुत बड़ी और शानदार है जहां आप अपनी मनपसंद के हिसाब से डैकोरेशन करवा सकते है और शादी में आए मेहमान ककैम्पिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
* अलेप्पी
केरल अपने करामाती समुद्र तटों और ‘भगवान के देश’ के नाम से जाना जाता हैं। ड्रीमी वेडिंग के लिए यह जगह सबसे बैस्ट ऑप्शन है। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए केरल में मौजूद अलेप्पी सबसे खास और खूबसूरत हैं। खूबसूरत बीच, बैकवॉटर, लगून के बीच सजा हुआ अलेप्पी आपकी वेडिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा।
* पुष्कर
राजस्थान में मौजूद शहर पुष्कर का नाम हमारे देश के प्राचीन शहरों में शुमार है। यह शहर अरावली पहाड़ों से घिरा होने के लिए काफी मशहूर है। अगर आपकम बजट में रॉयल वेडिंग चाहते है तो पुष्कर से बैस्ट जगह कोई और नही हो सकती है। यहां की ऐतिहासिक हवेलियां आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग को और भी यादगार बना देगी।