भारत के 5 हॉन्टेड स्थान जहाँ जाना आज भी मना हैं।

By: Kratika Thu, 16 Feb 2017 3:12:55

भारत के 5 हॉन्टेड स्थान जहाँ जाना आज भी मना हैं।

वैसे तो भारत ऐतिहासिक स्थानों के नाम, से मशहूर हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है की भारत में होण्टेड स्थान भी हैं जहाँ आज भी जाने पर रोक लगी हुई हैं। आइये जानते हे कुछ ऐसे ही हौंनटेड स्थानों के बारे मे -

भानगढ़ किला

holidays,india,5 most haunted places of india,hunted places

भानगढ़ महल जैसा की नाम सुनते ही एक कल्पना दिल और दिमाक पर छाप छोड़ देती है। यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना हैं कि यहाँ जो भी घर बनाया जाता हे उसकी छत गिर जाती हैं । रात होते ही यहाँ अजीबो गरीब आवाजे सुनाई देती हे। सरकार ने यहाँ शाम होते ही प्रवेश करने की रोक लगा दी गई हैं।

दमास बीच, गुजरात

holidays,india,5 most haunted places of india,hunted places

एक ज़माने में ये हिन्दुओ के अंतिम संस्कार की जगह मानी जाती थी। लोगो का कहना हैं कि यहाँ से लोग रहस्मयी तरीके से गायब हो जाते हे। यहाँ आज भी डरावनी आवाज़े सुनाई देती हैं।

ब्रज राज भवन पैलेस

holidays,india,5 most haunted places of india,hunted places

इस पैलेस में ब्रिटिश बहुत के होने की कहानी बताती हे। यहाँ लोगो द्वारा ऐसा बोला जाता हैं कि क्रांति में मारा गया मेजर बुर्टन रात को गार्ड्स को थप्पड़ मारता हैं।

जीपी ब्लॉक मेरठ

holidays,india,5 most haunted places of india,hunted places

मेरठ के इस जीपी ब्लॉक में 4 - 5 भूत एक घर में हाथ में मोमबत्ती लेकर बैठे हुए दिखाई देते हैं यहाँ के लोग बताते हैं की इस घर से लाल ड्रेस पहने लडकिया आती जाती दिखाई देती हैं।

दिल्ली केन्ट

holidays,india,5 most haunted places of india,hunted places

यहाँ ऐसा कहा गया हैं कि एक सफ़ेद साडी में महिला लोगो से लिफ्ट माँगती हैं अगर कोई कार आगे निकल जाती हैं तो वो औरत कार से भी तेज़ दौड़ कर उस इंसान का पीछा करती हैं। यहाँ सरकार ने गाड़ियों के आने जाने पर रोक लगा दी है , इस मार्ग को बन्द भी कर दिया हैं।

ये थे इंडिया के 5 मोस्ट इम्पोटेंट हौंनटेड पैलेस जिसके बारे में सुनते ही रूह कॉपी जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com