इन टिप्स की मदद से गर्मियों में बनाए रखें बच्चों की सेहत

By: Ankur Fri, 15 May 2020 5:15:52

इन टिप्स की मदद से गर्मियों में बनाए रखें बच्चों की सेहत

गर्मियों का मौसम आ चुका हैं और ऊपर से कोरोना का कहर जारी हैं। गर्मियों के इस मौसम में सेहत का सही ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता हैं, खासतौर से बच्चों की। तेज धूप, गर्म हवाओं, ह्यूमीडिटी, इंफेक्शन जैसी कई समस्याओं की वजह से बच्चों की तबियत बिगड़ने लगती हैं। ऐसे में बच्चों की सही देखभाल के लिए सही टिप्स पर ध्यान देना जरूरी हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बच्चों की सेहत का सही ध्यान रखने से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

सही आहार

यदि बच्चे बहुत अधिक तैलीय और तला हुआ भोजन करते आए हैं तो उसे बदलने का समय आ गया है। गर्मियों में ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जो पचाने में आसान हो और बहुत अधिक और तेलयुक्त न हो। ऐसे खाद्य पदार्थों को हरी सब्जियों और सलाद के साथ बदलें। ऐसे आहार को भी जोड़ सकते हैं जो पेट को शांत कर सकते हैं और शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं। गर्मी के दिनों में फलों का सेवन भी किया जाना चाहिए, क्योंकि वे शरीर को तरल पदार्थ के साथ-साथ महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी देते हैं।

Health tips,health tips in hindi,children health in summer ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, गर्मियों में बच्चों की सेहत

दिन में 2-3 बार नहलाएं

बच्चा पूरे साल पुरानी खांसी और सर्दी से पीड़ित नहीं रहता है तो उसे दिन में 2 बार 3 बार नहलाना ठीक रहेगा। हालांकि, स्नान पूरे दिन के अंतराल में होना चाहिए ना कि 2-3 घंटे के छोटे अंतराल पर। बच्चे को सुबह जल्दी, दिन में और शाम को या सोने से पहले स्नान देना सबसे अच्छा है। यह उनके शरीर में गर्मी को नियंत्रित करेगा और उन्हें शांत रखेगा। इससे अतिरिक्त गर्मी के दुष्प्रभावों की चिंता नहीं होगी।

आरामदायक कपड़े

एक और कारण है कि बच्चे अक्सर गर्मी के दिनों में परेशान होते हैं और वह उनके कपड़ों के कारण होता है जो वे पहनते हैं। चूंकि, इस दौरान पसीना आना आम है, इसलिए बच्चे के कपड़े ऐसे होने चाहिए कि पसीना जल्दी से निकल जाए। गर्मियों के दौरान कपड़ों के लिए कॉटन अच्छा होता है, यह त्वचा के लिए हल्का होता है और सांस लेने योग्य भी होता है। बच्चे किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं यह भी जरूरी है। गर्मी के दिनों में हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इससे हानिकारक यूवी किरणों को दूर रख सकते हैं और बच्चे को स्वस्थ रख सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,children health in summer ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, गर्मियों में बच्चों की सेहत

हाईड्रेशन

यदि वह दिन में पर्याप्त मात्रा में लिक्विड नहीं पीता है तो पसीने की वजह से बच्चा आसानी से डिहाइड्रेटेड हो सकता है। खेलते समय अधिक पसीना आने से या बार-बार पेशाब आने से भी बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है। अकेले पीने का पानी हमेशा पर्याप्त नहीं हो सकता है। इसीलिए दिन बहुत गर्म होने से पहले बच्चे के आहार में तरल पदार्थ जैसे दूध, स्मूदी, फलों के जूस आदि शामिल करें। गर्म दिनों की शुरुआत में ही वे हाइड्रेटेड रहेंगे और बीमारियों से लड़ सकेंगे।

अच्छी नींद

रात की अच्छी नींद कई समस्याओं को दूर रख सकती है और बच्चे को हेल्दी, एनर्जेटिक और एक्टिव होने में मदद कर सकती है। रात में कम नींद बच्चे की इम्यूनिटी को प्रभावित कर सकती है और गर्मी व हाई टेम्प्रेचर के प्रभाव के कारण उसे ज्यादा सेंसेटिव बना सकती है। इसीलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि बच्चे को हर रात पर्याप्त नींद मिले। इसके लिए उनके सोने का समय निश्चित करें, कमरे में कम रोशनी रखें, सोने से पहले टीवी न देखने दें। तेल मालिश से भी अच्छी नींद आ सकती है।

एक्टिव रखें

गर्मियों में स्कूल की छुट्टियां होती हैं तो इसका मतलब नहीं है कि बच्चें पूरे समय घर में आलसी बनकर लेटे रहें या टीवी या मोबाइल पर कार्टून देखते रहें। बच्चों के शेड्यूल को व्यस्त रखना जरूरी है। बाहर नहीं जा सकते हैं तो कई इनडोर गेम्स खेल सकते हैं। घर के कामों में हाथ बंटा सकते हैं। वरना एक्टिविटी क्लास भी अच्छा आइडिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com