अगर मुंह के छालों से है परेशान तो इन घरेलू उपचारों से पाए इनसे निजात

By: Ankur Wed, 22 Nov 2017 2:36:45

अगर मुंह के छालों से है परेशान तो इन घरेलू उपचारों से पाए इनसे निजात

मुंह में छाले होना युं तो बहुत आम सी बीमारी है परन्तु अगर इसका समय रहते मुंह के छाले का इलाज न करे तो ये बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। मुंह के अंदरुनी हिस्से में होने वाले से छाले कई कारणों से हो जाते हैं। कई बार ये पेट साफ न होने की वजह से, हॉर्मोनल संतुलन बिगड़ने की वजह से, चोट लग जाने से, पीरियड्स की वजह से या फिर कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से उभर आते हैं। ज्यादातर अपने आप ही ठीक हो जाती है पर अगर ये बार-बार हो तो उसका उपचार हमारे द्वारा बताये गये घरेलू उपाय और आसान तरीके द्वारा आसानी से किया जा सकता है।

mouth ulcers,tips for mouth ulcers,home remedies,Health tips,healthy living

# लहसुन का इस्तेमाल करके छालों के इलाज के लिए लहसुन बहुत ही कारगर है। दो से तीन लहसुन की कलियां लेकर उनका एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। लगाने के 15 मिनट बाद उसे धो लें। लहसुन में मौजूद एंटी-बायोटिक गुण छालों को जल्दी ठीक होने में मदद करता है।

# मेंहदी और फिटकरी का चूर्ण बनाकर छालों पर लगाएं, इससे मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जाते है। यह जल्द से जल्द मुँह के छाले ठीक करने का बहतरीन इलाज हैं।

# अमलतास की फली मज्जा को धनिये के साथ पीसकर थोड़ा कत्था मिलाकर मुंह में रखिए। या केवल अमलतास के गूदे को मुंह में रखने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।

# घरेलू इलाज में हल्दी एक चमत्कारिक औषधि है। इसके प्रयोग से बहुत सी बीमारियों का इलाज में किया जा सकता है। एक चम्मच हल्दी को गर्म पानी में डालकर पन्द्रह से बीस बार कुल्ला करने से मुह में छालों में आराम मिलता है।

# एलोवेरा के इस्तेमाल से प्रभावित जगह की जलन कम हो जाती है। साथ ही एलोवेरा में मौजूद रासायनिक पदार्थ जख्म को जल्दी भरने का काम करते हैं।

# पान के पत्ते भी छालो में अच्छा काम करते है, हमें करना ये है की पान का रस निकल कर उसमे शुद्ध देसी घी मिलाना है। और उस मिश्रण को मुह में छालो पर लगाना है।

# नारियल का पानी पेट की बीमारियो में बहुत फायदेमंद है। नारियल के पानी के सेवन से पेट की गर्मी दूर होती है जिससे मुह में छाले की समस्या नही होती। थोड़ा सा शहद नारियल के दूध के एक चम्मच में मिलाकर पेस्ट बनाकर छालों पर लगाने से जल्द ही आराम मिलता है।

# शहद एंटीबायोटिक गुणों के लिए जाना जाता है। शहद मुह में एक नमी पैदा करता हो जिससे सूखापन नहीं रहता। शहद में अमला पाउडर मिलकर मुंह में छालो पर लगाए और कुछ समय के लिए छोड़ दे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com