हाई बीपी से है परेशान तो ये उपाय दिलाएंगे राहत

By: Ankur Fri, 13 Apr 2018 4:31:48

हाई बीपी से है परेशान तो ये उपाय दिलाएंगे राहत

हाई ब्लड प्रेशर वर्तमान समय में एक आम बीमारी हो चुकी हैं जिससे जूझने में वृद्ध के साथ जवान लोग भी शामिल हैं। इस बिमारी का सबसे बड़ा कारण चिंता और तनाव को माना जाता हैं। इसलिए व्यक्ति को जितना हो सके अपने मन को शांत रखना चाहिए और तनाव से मुक्त रहना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको बीपी की समस्या से निजात दिला पाए। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

high bp,blood pressure,high blood pressure,Hyper tension ,उच्च रक्तचाप,उच्च रक्तचाप होने पर करे ये उपाय,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* प्याज का रस : प्याज के रस में 1 चम्मच शुद्ध देसी घी मिलाकर खाने से उच्च रक्तचाप की समस्या में आराम मिलता है।

* लौकी का जूस : सुबह खाली पेट रोज लौकी का रस पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं होती। इसके अलावा इससे दिल और डायबीटीज की बीमारियां भी दूर रहती हैं।

* मेथी के दाने : सोने से पहले मेथी के दानों को गर्म पानी में भिगो दें। सुबह उठकर खाली पेट इसका पानी पीने और मेथी के दानों को चबाने से हाई ब्लड प्रेशर दूर हो जाता है।

* लहसुन : लहसुन में मौजूद एलिसिन नामक तत्व रक्त कोशिकाओं में निट्रिक ऑक्साइड और हाइड्रोजन सल्फाइड को रोककर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा काफी कम हो जाता है।

* सॉना बाथ
: अगर उच्च रक्तचाप की समस्या है तो 30 मिनट का सॉना बाथ (वाष्प स्नान) आपके लिए आरामदायक साबित हो सकता है। यह रक्तचाप के स्तर को घटाने में मदद करता है। सॉना बाथ के तुरंत बाद सिस्टॉलिक ब्लडप्रेशर 137 एमएमएचजी से घटकर 130 एमएमएचजी पर आ जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com