पेट को स्वस्थ रखना है तो करें ये महत्वपूर्ण योगासन

By: Hema Tue, 12 June 2018 12:08:03

पेट को स्वस्थ रखना है तो करें ये महत्वपूर्ण योगासन

आज की लाइफस्टाइल ने हमारे जीवन को एक दम से बदल के रख दिया है आज का खान-पान सही नहीं रहने से ज्यादातर लोगों को गैस और एसिडीटी की समस्या रहती है और इससे पेट फुलने लगता है। अगर आप चाहे तो इसे योगासन से भी ठीक कर सकते हैं। नियमित रूप से योगासन करने से आप अपने स्वाथ्य को सही रख सकते हैं। इसके लिए आज हम अपने पाठकों को योग के उन आसनों के बारे में बता रहे हैं ,जिन्हे करने से पेट का फूलना तो ठीक होगा ही, साथ ही कई और बीमारियां भी दूर हो सकती है।

yogasana,dhanurasana,matsyasana,balasana,halasana,yoga for better health,Health,Health tips ,योगासन,धनुरासन,मत्स्यासन,बालासन,हलासन,योगा,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

धनुरासन

धनुरासन यानी की अपने शरीर धनुष के आकार में मोडऩा, इस आसन से बढ़े हुए पेट को कम किया जा सकता है इतना ही नहीं, इसको नियमित रूप से करने से पेट, गला, सीना, जांघ आदि की मांसपेशियां भी मजबूत होती है, साथ ही, ब्लड का सर्कुलेशन भी सही रहता है। पीरियड के दौरान होने वाली समस्याओं को भी इस आसन से कम किया जा सकता हैं।

yogasana,dhanurasana,matsyasana,balasana,halasana,yoga for better health,Health,Health tips ,योगासन,धनुरासन,मत्स्यासन,बालासन,हलासन,योगा,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

मत्स्यासन

अगर आप योग करते हुए अपने शरीर को मछली का आकार बनाते हैं, तो इसे योग में मत्स्यासन कहा जाता है। यह आसन हमारे शरीर के लिए उतना ही लाभ मिलता है जितना मछली खाने से मिलता है, इस आसन को करने से शरीर की थकान दूर होती है और गैस की समस्या से निजात मिलती है साथ ही फूला हुआ पेट भी कम हो जाता है अनपच की समस्या भी नहीं रहती है।

yogasana,dhanurasana,matsyasana,balasana,halasana,yoga for better health,Health,Health tips ,योगासन,धनुरासन,मत्स्यासन,बालासन,हलासन,योगा,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

बालासन

अगर पेट पर चर्बी ज्यादा हो गया है या किसी वजह से पेट फूल गया है, तो बालासन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, इसकी मदद से आप अपने पेट पर जमी हुई चर्बी को कम कर सकते हैं हर रोज बालासन करने से पेट की चर्बी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और पेट की सूजन भी कम हो जाती है इससे गर्दन, पीठ और कंधे का तनाव भी दूर हो जाता है।

yogasana,dhanurasana,matsyasana,balasana,halasana,yoga for better health,Health,Health tips ,योगासन,धनुरासन,मत्स्यासन,बालासन,हलासन,योगा,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

हलासन

इस आसन को करने से पेट बाहर की तरफ नहीं निकलता है और रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है, हलासन को नियमित रूप से करने से पाचन क्रिया सही रहती है और शरीर से आलस दूर हो जाता है और हम खुद को एक्टिव महसूस करते हैं।

कुछ और भी खास बातें हैं जिनकों अपनाने से पेट की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। खान-पान सही नहीं रहने से ज्यादातर लोगों को गैस की समस्या रहती है, बालासन से पेट पर जमे हुए चर्बी को कम किया जा सकता है, हलासन करने से पाचन तंत्र सही रहता है और हम एक्टिव रहते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com