घरेलू नुस्खे : स्वाइन फ्लू से इस तरह करें बचाव...

By: Ankur Tue, 31 Oct 2017 1:02:48

घरेलू नुस्खे : स्वाइन फ्लू से इस तरह करें बचाव...

स्वाइन फ्लू की बीमारी h1n1 virus के फैलने के कारण होती है। यह वायरस हवा मे फ़ैल जाता है, और साँस लेने पर लोगो के शरीर मे प्रवेश करके इस रोग से संक्रमित कर देता है। हर तरफ स्वाइन फ्लू की ही चर्चा है। हर व्यक्ति भयभीत है कि कहीं उसे भी स्वाइन फ्लू न हो जाये। पिछले वर्ष भी स्वाइन फ्लू की घटनायें प्रकाश में आई थीं परन्तु इस बार भी इसका प्रकोप दिखाई पड़ रहा है। आजकल स्वाइन फ्लू बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। रोजाना स्वाइन फ्लू की बीमारी के कारण अनेक पीड़ित मरीजो के मौत हो जाती है। क्योकि उन्हें स्वाइन फ्लू से बचाव के घरेलू नुस्खो के बारे मे पता नही होता है। आज हम आपको स्वाइन फ्लू से बचाव के घरेलू नुस्खो के बारे मे बताएँगे। तो आइये जानते हैं इन बचाव के बारे में।

* स्वाइन होने पर तुलसी के पत्तों को धोर खाएं जिससे हमारे फेफड़े साफ हो जाते हैं। स्वाइन फ्लू से बचने के लिए कपूर का सेवन महीने में एक बार करना चाहिए।

* सीजनल फ्लू शॉट से दो या तीन तरह के इन्फ्लूएंजा वायरस, जिसमें H1N1 वायरस भी शामिल है, उनके खिलाफ रक्षा में मदद मिलेगी। यह टीका एक इंजेक्शन या एक नाक स्प्रे के रूप में उपलब्ध है। उसके लिए अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श करें।

* इस रोग से बचने के लिए आप गिलोई की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते है। गिलोय की पत्तियों को पानी मे उबालकर उसके पानी को ठंडा कर ले और उस पानी का कई बार सेवन करने से स्वाइन फ्लू रोग जल्द ही पूरी तरह से खत्म हो जाता है।

swine flu,swine flu remedies,h1n1,swine flu symptoms,swine flu vaccine,influenza h1n1,influenza treatment,Health tips,healthy living ,स्वाइन फ्लू में इस तरह करें बचाव

* हवा को साफ करने वाले गुण नीम में पायें जाते हैं, इसके साथ ही इसमें यह हमारे खून को भी साफ करता है। इसके लिए दिन में तीन से पांच पत्तियां चबा सकते हो।

* आधा चम्मच हल्दी पौना गिलास दूध में उबालकर पिएं। आधा चम्मच हल्दी गरम पानी या शहद में मिलाकर भी लिया जा सकता है।

* इस रोग के उपचार मे आवंला भी बहुत ही फायदेमंद होता है। स्वाइन फ्लू के प्रभाव से बचने के लिए एक चम्मच आंवले के चूर्ण को पानी मे मिला कर पीने से इस बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है।

* एलोविरा का उपयोग भी स्वाइन फ्लू के घरेलू नुस्खो मे बहुत ही उपयोगी माना जाता है। एलोविरा के पतो के जेल को एक चम्मच पानी के साथ रोजाना लेने से स्वाइन फ्लू मे बदन दर्द से राहत मिलती है।

* अदरक मे पाए जाने वाले तत्व मे गले के संकर्मण के खिलाफ लड़ने मे मदद करता है। अदरक को चाय के मे डालकर पीने से स्वाइन फ्लू में फायदा मिलता हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com