कान से पानी बहने की समस्या से निजात पाने के ये घरेलू उपाय

By: Ankur Thu, 07 Dec 2017 5:09:08

कान से पानी बहने की समस्या से निजात पाने के ये घरेलू उपाय

कई बार शॉवर लेते समय या फिर स्विमिंग करते समय हमारे कान में पानी चला जाता है। इससे कान में झुनझुनाहट महसूस होने लगती है। यह बहुत असहज करने वाला अहसास होता है। कई बार इससे कान में दर्द और सुनाई देने की क्षमता पर विपरीत प्रभाव पडता है। पानी के कान में लंबे समय तक रहने से इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है। कई लोग कान से पानी निकालने के लिए बिना सोचे-समझे कई चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं। कान शरीर का एक नाजुक अंग होते हैं, इसलिए पानी निकालने के लिए किसी भी चीज को कान के अंदर डालने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। हम यहां आपको कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कान में से पानी को बाहर निकाल सकते हैं।

water in ears,tips to remove water from ears,Health tips,healthy living,simple health tips

* लहसुन : लहसुन की कुछ कलियों का जूस निकाल लें। इस रस की दो-तीन बूंदें प्रभावित कान में डालें। एक-दो मिनट तक कान को ऐसे ही रहने दें। और इसके बाद सुरक्षित दूरी से कान में ब्लो ड्राई करें। इससे कान में होने वाली झुनझुनाहट के साथ-साथ दर्द से भी राहत मिलेगी।

* कान का चौड़ा हिस्सा खीचें : पानी कान के छोटी नाली में जमा हो जाता है। इसलिए कान का चौड़ा हिस्सा खींचने से पानी बाहर आ सकता है। ऐसा करने करने के लिए अपना सिर एक तरफ झुका लें और कान के इस बड़े हिस्से को बाहर की तरफ खींचें। ये हिस्सा कान के छेद से पहले वाला बड़ा वाला हिस्सा होता है।

* नमक : एक चौथाई कप नमक को माइक्रोवेव में गरम करें। इस नमक को सूती कपड़े पर डालें। कपड़े को कसकर बांध लें। इस कपड़े को प्रभावित कान पर कुछ देर के लिए रखें। इससे कान में भरा पानी बाहर आ जाएगा। और आपको आराम मिलेगा।

* सिर को कान की तरफ झुकाकर एक पैर पर जंप करें : अगर आपके जिस कान में पानी चला गया है, उस तरफ अपना सिर झुका झुका लें और एक पैर उठाकर जंप करें। इस तरह झटके लगने से कान से पानी निकल जाता है।

* इअर बड्स या पेपर टॉवल : ये चीजें नरम होती हैं और कान के सुराग में आसानी से चली जाती हैं। कान में इअर बड्स डालने से पहले उस पर कॉटन लगा लें या पेपर टॉवल को रोल करके उसके कोने वाले हिस्से से कान साफ करें।

* ब्लो ड्रायर : आप कान में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लो ड्रायर को कान से करीब एक फुट की दूरी पर रखें। हीट और ब्लो को सबसे निचले स्तर पर रखें। अब इसे खोलकर कान में हवा ब्लो करें। कुछ सेकेण्ड तक ऐसा करें। अगर जरूरत महसूस हो, तो ही इस प्रक्रिया को दोहरायें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com