अगर पाना चाहते हो प्रीति जिंटा जैसें डिंपल तो करें ये कुदरती उपाय
By: Kratika Maheshwari Sat, 09 Dec 2017 5:39:29
जिन लड़कियों के गालों पर डिंपल पड़ते हैं उन्हें ज्यादा खूबसूरत माना जाता हैं। कई सेलिब्रेटी हैं जिनके गालों पर डिंपल पड़ते हैं, इनमें प्रीति जिंटा, गुल पनाग, शर्मिला टैगोर, ट्विकल खन्ना, राहुल गांधी, जॉन अब्राहम, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, आफताब, विशाल करवाल समेत कई कलाकार हैं। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में केवल 20 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जिनके गालों पर डिंपल पड़ते हैं। किसी भी लड़की की खूबसूरती पर डिंपल से चार चांद लग जाते हैं। डिंपल हैं ही खूबसूरती की निशानी। जिन लड़कियों के गालों पर डिंपल नहीं पड़ते वो भी चाहती हैं कि उनके गालों पर भी डिंपल पड़े लेकिन हर कोई महंगी सर्जरी से अपनी खूबसूरती नहीं बढ़ा सकता। ऐसे में कुछ नैचुरल तरीके अपनाकर भी डिंपल लुक पा सकती हैं। इसके लिए लगातार कुछ उपाय अपनाने पड़ते हैं। तो आइये आज हम आपको गालों में डिंपल बनाने के कुदरती उपाय बताते है।
* गाल पर जिस जगह डिंपल पड़ते हैं उस जगह पर अंगुलियों से दोनों तरफ हल्के से प्रेस करें और फिर छोड़ दें। यह प्रकिया दिन में कई बार करने से आपके गालों पर डिंपल दिखने लगेंगे।
* अपने गालों को अंदर खींच कर होठों को बाहर की तरफ करें, इस एक्सरसाइज को कम से कम 15 मिनट करने से गालों पर डिंपल पड़ने शुरू हो जाएंगे।
* चेहरे पर जहां डिंपल चाहते हैं तो उस जगह पर अपनी उंगलियां रखें।दिल खोलकर हंसने से डिम्पल बनने में लाभ होता है और यही अगर आप आईने के सामने करेंगे तो ज्यादा फायदा होगा।
* मुंह को चौड़ा करके मुस्कुराने की कोशिश करें।जब आप अपने मुंह को फैलाकर मुस्कुराती हैं तो आपके गालों की मांसपेशियां खिंचने लगती हैं। इससे आपके मुंह के बाहर भी एक प्रकार का मरोड़ उत्पन्न होता है। यदि आप प्राकृतिक रुप से गालों पर डिम्पल चाहते हैं तो यह व्यायाम रोजाना करें।इसके अलावा मुस्कुराने से आपका मस्तिष्क और दिल भी पूरी तरह स्वस्थ रहता है।