जाने कोरोना वायरस की चपेट में आने पर शरीर में किस तरह के होते हैं बदलाव

By: Pinki Tue, 04 Feb 2020 5:00:47

जाने कोरोना वायरस की चपेट में आने पर शरीर में किस तरह के होते हैं बदलाव

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सोमवार तक 64 और लोगों की मौतों हुई है। ऐसे में अब मरने वालों का आंकड़ा 425 हो गया है। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। इसके चलते बढ़ते मौत के आंकड़ों के साथ ही 14000 से ज्यादा लोग इन्फैक्टेड हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस से आपके शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं और कोरोना वायरस का कैसे पता चलता है

- भारत में कोरोना वायरस के जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनमें सर्दी, खांसी की शिकायत के साथ निमोनिया के भी लक्षण पाए जा रहे हैं। इन मरीजों के फेफड़ों में पानी भरा हुआ था।

- कोरोना के मरीजों में बुखार, खांसी की समस्या आम है। इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो इसकी वजह सांस की भी तकलीफ से जूझ रहे हैं।

- कई मरीजों ने बताया कि शरीर में कोरोना फैलने पर इनके मांसपेशियों और सिर में बहुत दर्द हो रहा था जबकि कई लोगों के गले में फोड़े की समस्या थी।

coronavirus,coronavirus symptoms,coronavirus causes,coronavirus effect,coronavirus news,china,Health ,कोरोना वायरस

- ये वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। इसलिए मास्क का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाले स्थानों या समूह से दूरी बनाए रखें।

- अपने आसपास के माहौल के प्रति सतर्क रहें और खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढकें।

- नाक, कान या मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।

भारत में इसके प्रभाव की बात करें तो केरल के तीसरे मरीज में कोरोना वायरस का केस पाया गया है। ये शख्स हाल में चीन से लौटा है। मरीज को अलग वॉर्ड में रखा गया है, हालांकि उसकी हालत स्थिर है और करीब से निगरानी रखी जा रही है। देश में कोरोना वायरस का मामला केरल में सामने आने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने लोगों को खतरे के प्रति आगाह किया है, लेकिन कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com