इस करवट सोने से होती है कब्ज़ की समस्या दूर

By: Kratika Sat, 09 Sept 2017 4:09:45

इस करवट सोने से होती है कब्ज़ की समस्या दूर

विशेषज्ञों के अनुसार बाएं ओर करवट लेकर सोने से आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इससे आप कई बीमारियों से बच जाएगे. लेकिन कई बार रात को सोत वक्त खुद न पता होता है कि हम किस पोजीशन में लेटे है. कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ और हमारे बुजुर्ग अक्सर यह सलाह देते हैं कि आपको अपनी बाईं तरफ सोना चाहिए क्योंकि यह आपके स्वस्थ्य के लिए अच्छा है. तो चलिए जानते हैं बाईं ओर सोने के क्या क्या फायदें हैं.

sleeping left side,sleeping positions,healthy living,Health tips

# अगर आपको पेट संबंधी जैसे पेट का फूलना, गैस बनना, एसिडिटी की समस्या आदि है तो इससे आपुको फायदा मिल सकता है. डॉक्टरों के अनुसार माना जाता है कि बाएं ओर करवट लेकर सोने से शरीर में जमा होने वाले टॉक्सिन धीरे-धीरे लसिका तंत्र द्वारा निकल जाते हैं, जिससे आप कई बीमारियों से बच जाते है.

# हम सभी जानते हैं कि हमारा दिल बाईं तरफ होता है. इसलिए जब हम बाईं ओर सोते हैं तब गुरुत्वाकर्षण के चलते बड़े ही आसानी से रक्त का प्रवाह ह्रदय की और होता है. इससे हमारे दिल पर भार काम होता है और हमारे शरीर को आराम मिलता है.

# बाई ओर सोने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है. इस पोजिशन में सोने से खाना अच्छी तरह पच जाता है और पाचन तंत्र पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता.

# हमारे शरीर में सबसे ज्यादा गंदगी हमारे लीवर और किडनियों में पाई जाती है. इसी कारण रात को सोते समय इसमें ज्यादा प्रेशर पडता है. जिसके कारण हमें एसिडिटी की समस्या हो जाती है।बाएं ओर करवट कर के सोने से ये दोनों ही अपने काम ठीक प्रकार से करते हैं. इससे ज्यादा बाइल जूस निकलता है जिससे वसा ठीक प्रकार से पचता है. साथ ही लीवर में फैट जमा नहीं हो पाता.

# बाएं तरफ सोने से खर्राटों को रोकने में भी मदद मिलती है. इसका कारण यह है कि यह आपकी जीभ और गले को न्यूट्रल पोजीशन में रखता है और आपके वायुमार्ग को साफ़ रखता है जिससे आप सही तरीके से साँस लेने में सक्षम होते हैं.
`

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com