अगर पहन्ते है टाइट जीन्स तो एक बार ये जरुर पढ़ ले

By: Ankur Thu, 12 Oct 2017 3:01:38

अगर पहन्ते है टाइट जीन्स तो एक बार ये जरुर पढ़ ले

फैशन की चकाचौंध के आगे हम यह भूल जाते हैं कि किस तरह के कपड़े हमारे शरीर के लिए सही होते हैं। लेकिन फैशनेबल नज़र आने के लिए हम अक्सर टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनते हैं। हालांकि तंग कपड़ों को पहनने के बाद हमारी त्वचा को कई तरह की परेशानियां भी होती हैं लेकिन बावजूद इसके हम अपनी सेहत से ज्यादा फैशन को ही तवज्जो देते हैं। टाइट जींस आपको स्मार्ट लुक ज़रूर देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाइट फीटेड जींस पहनने से आप बीमारियों के भी शिकार हो सकते हैं? आइए हम बताते हैं कैसे।

# टाइट जींस पहनने से आपको उठने-बैठने में दिक्कत आ सकती है जिससे आपकी रीढ़ की हड्डियों में भी एफेक्ट हो सकता है।

# यदि आप वर्क आउट जाने की सोच रही है तो इसके लिये आप स्किन टाइट जींस का चुनाव कतई ना करें क्योकि जॉगिग के समय हमें कई शारीरिक गतिविधि करनी पड़ती है बार बार उठना बैठना या पैर का फैलाना जिससे हमारी जांघों की नसों पर दबाव पड़ता है और इससे पैरों में ब्लड सर्कुलेशन रूक जाता है और पैर के शुन्य होने से काफी परेशानी पैदा हो सकती है।

# चुस्त और शरीर से चिपकी हुई जींस आपकी कमर, जांघ और पिंडलियों को कस कर जकड़ लेती हैं। जिससे जोड़ों में खिचांव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

tight jeans,side effects of tight jeans

# टाइट जीन्स की वजह से आपको स्किन इरिटेशन और फंगस इंफेक्शन की शिकायत भी हो सकती है। इतना ही नहीं, ऐसे में चर्म रोग होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है।

# टाइट जींस पहनने से आपको उठने-बैठने में दिक्कत आ सकती है। इतना ही नहीं इससे बॉडी का शेप भी खराब हो सकता है।

# टाइट फीटेड स्किनी जींस पहनने से अकसर त्वचा की नमी गुम हो जाती है, जिस कारण आपको खुजली और रेड रैशेस हो जाते हैं। वहीं त्वचा संक्रमण का होना भी कोई आम बात नहीं।

# तंग और चुस्त कपड़े पहनने से अक्सर त्वचा की नमी गुम हो जाती है। जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली और रैशेस हो जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com