हैडफ़ोन से संगीत सुनने से होने वाले नुकसान

By: Sandeep Gupta Fri, 15 Sept 2017 12:19:24

हैडफ़ोन से संगीत सुनने से होने वाले नुकसान

प्रौद्योगिकी तथा तकनिकी एक वरदान और अभिशाप दोनों ही है। एक तरफ जहां यह हमारे जीवन को इतना आसान और सुविधाजनक बना देती है, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी कई कमियां और बुरा प्रभाव भी होता है। आज हम आपको इयरफोन या हेडफोन के बुरे प्रभावों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, कि ये किस प्रकार हमारे जीवन और शरीर पर बुरा प्रभाव डालते हैं। तो आइये जानते हैं इससे होने वाले बुरे प्रभावों के बारे में -

# सुनने की शक्ति क्षीण होना :

इयरफोन में जो डेसिबल वेव्स होते है वो बहुत उच्च होते हैं, जिससे आपकी सुनने कि शक्ति में कमी या आप बहरे भी हो सकते हैं। इसलिए गाने सुनते समय आप समय समय पर ब्रेक भी लेती रहें। इसी के साथ आप एक मध्यम स्तर पर भी इयरफोन की आवाज को बरकरार रखें।

# इयर इंफेक्शन :

इयरफोन में लंबे समय तक गाना सुनने से होने वाले नुकसान के साथ ही दोस्तों और घरवालों के साथ इयरफोन को बदलने से इयर इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए आप जब कभी अपना इयरफोन किसी के साथ शेयर करें तो ऐसे में आप उसे सेनिटाइजर से साफ करके ही इस्तेमाल करें।

side effect of listening music from headphone,ear problem,headphone side effect,health tips in hindi

# कान में दर्द :

इयरफोन से ज्यादा समय तक संगीत सुनने से कानों में ही नहीं बल्कि इसके आस-पास के क्षेत्र में भी दर्द उत्पन्न होने लगता हैं।

# मस्तिष्क पर प्रभाव :

मस्तिष्क हेडफोन से निकलने वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगों का शिकार बन जाता हैं। जिससे कि मस्तिष्क को भारी क्षति होती हैं।

# कान का सुन्न होना :

लंबे समय के लिए कान में इयरफोन लगाकर गाने सुनने से हमारे कान सुन्न भी हो सकते हैं। ऐसे में आप हमेशा के लिए अपनी सुनने की शक्ति को भी खो सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com