हुई कोरोना लक्षणों के क्रम की पहचान, इलाज करने में मिलेगी मदद

By: Ankur Mon, 17 Aug 2020 11:07:38

हुई कोरोना लक्षणों के क्रम की पहचान, इलाज करने में मिलेगी मदद

कोरोना का कहर जारी हैं जिमें संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लगातार रिसर्च की जा रही हैं। ऐसे में अमेरिका के शोधकर्ताओं को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं जिसके तहत उन्होनें कोरोना लक्षणों के क्रम की पहचान कर ली हैं जिससे मरीज का इलाज करने में आसानी होगी। दरअसल, कोरोना के लक्षण फ्लू से मिलत-झूलते हैं जिससे असमंजस की स्थिति बनी रहती हैं कि कोरोना है या नहीं। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बताए गए लक्षणों का क्रम तैयार कर लिया है। इससे ये पता लगाना आसान हो जाएगा किसी व्यक्ति को कोरोना है या नहीं।

शोधकर्ताओं के कोविड-19 के लक्षणों के क्रम के बारे में जो जानकारी दी वो इस प्रकार है, अगर कोई शख्स कोरोना से संक्रमित है तो सबसे पहले उसे बुखार महसूस होगा, उसके बाद खांसी, मांसपेशियों में दर्द और फिर जी मचलना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।

Health tips,health tips in hindi,health research,corona research,coronavirus,series of corona symptoms ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च, कोरोनावायरस, कोरोना लक्षणों का क्रम

कोरोना वायरस के लक्षणों को जानने से ये फायदा हो सकता है कि अब कोरोना संक्रमित शख्स को इलाज के लिए जल्द अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। यह नया शोध फ्रंटियर्स इन पब्लिक हेल्थ नाम की पत्रिका में छपा है, जिसके मुताबिक लक्षणों का क्रम पता चलने से डॉक्टर, मरीज के इलाज की योजना आसानी से बना सकता है।

डॉक्टर्स का कहना है कि क्रम पता चलने से इस बीमारी को समय से पहले भी नियंत्रित किया जा सकता है। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोध लेखक पीटर कुन का कहना है कि इस क्रम की मदद से विशेष तौर पर यह जानना आसान हो जाएगा कि हम कोरोना जैसी फ्लू बीमारियों से कब पार हो जाएंगे।

इसके अलावा शोध के अन्य लेखक जोसेफ लार्सन ने कहा कि क्रम पहचानने से मरीज के इलाज के लिए सही दृष्टिकोण मिल जाएगा और इलाज में परेशानी नहीं आएगी। बुखार और खांसी अक्सर अलग-अलग सांस की बीमारियों से जुड़े होते हैं, जिनमें मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) और सार्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# महामारी में दौर में दांत की जांच कराने से संक्रमण का खतरा ज्यादा, WHO ने डेंटल क्लीनिक्स के लिए जारी की गाइडलाइन

# इन 5 बदलाव के साथ करें रात का भोजन, वजन पर रहेगा नियंत्रण

# लॉकडाउन का नकारात्मक प्रभाव, डिप्रेशन में पहुंचे दुनिया के 50 फीसदी युवा

# प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में की थी तीन वैक्सीन की चर्चा, जानें उनके बारे में

# तीन महीने बाद फिर संक्रमित हो सकते हैं कोरोना से ठीक हुए मरीज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com