कोरोना वायरस के बाद अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस

By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Feb 2020 08:03:23

कोरोना वायरस के बाद अब सामने आया एक और रहस्यमय वायरस

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है वहीं इस बीच ब्राजील के साइंटिस्ट ने एक और रहस्यमय वायरस का पता लगाया है। इस वायरस का नाम यारावायरस (Yaravirus) रखा गया है। साइंटिस्ट का कहना है कि यारावायरस के 90 फीसदी जीन पहले नहीं देखे गए। यह वायरस किसी भी पहले से ज्ञात वायरस से मिलता जुलता नहीं है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2020 में ही इस वायरस को डॉक्यूमेंट किया गया। अचानक ब्राजील की एक कृत्रिम झील में साइंटिस्ट को यारावायरस मिला। इस वायरस में कुल 74 जीन मिले। ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी मिनास गेराइस के मुताबिक, फिलहाल इस वायरस से इंसानों को किसी तरह का खतरा नहीं है। यह वायरस सिर्फ amoeba के बीच रहता है और अब तक की जानकारी के मुताबिक, इंसान इससे संक्रमित नहीं होंगे।

yaravirus,yara,mermaid,brazil,coronavirus,china ,यारावायरस

बता दें कि कोराना वायरस का नया नाम COVID-19 रखा गया है। कोरोना वायरस की खोज दिसंबर 2019 में हुई थी। कोविड 19 (Covid 19) कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 44000 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com