10 अगस्त तक आ सकती हैं कोरोना वैक्सीन, जानें क्या रहेगा प्रोसेस

By: Ankur Thu, 30 July 2020 8:28:37

10 अगस्त तक आ सकती हैं कोरोना वैक्सीन, जानें क्या रहेगा प्रोसेस

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है और यह आंकड़ा सभी की धडकनें तेज कर रहा हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 1।7 करोड़ से ऊपर जा चुका हैं और देश में यह आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया हैं। सभी की निगाहें दुनिया में बन रही कोरोना वैक्सीन पर हैं। ऐसे में दुनियाभर में कोरोना के ट्रायल जारी हैं। ऐसे में रूस की वैक्सीन को मॉस्को के गमलेया इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है। जो कि वैज्ञानिकों द्वारा 10 अगस्त या उससे पहले ही बाजार में लाने की बात की जा रही हैं। आइए जानते हैं इस वैक्सीन को लेकर ताजा जानकारी और साथ ही यह भी जानते हैं कि यह किस तरह के लोगों को सबसे पहले मिलेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन को सार्वजनिक उपयोग के लिए मंजूरी दी जाएगी, लेकिन सबसे पहले यह फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स यानी सीधे तौर पर कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी जाएगी।

Health tips,health tips in hindi,covid vaccine,coronavirus,russia vaccine ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोविड वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन, रूस की वैक्सीन, कोरोनावायरस

हालांकि रूस ने आधिकारिक तौर पर वैक्सीन के ट्रायल से संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस वजह से फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह वैक्सीन कितनी कारगर होगी। कुछ लोगों का मानना है कि जल्दी से वैक्सीन को बाजार में उपलब्ध कराने को लेकर राजनीतिक दबाव है, ताकि रूस की वैज्ञानिक शक्ति को दुनिया के सामने रखा जा सके।

रूस की वैक्सीन का अभी दूसरा चरण पूरा करना बाकी है। वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि तीन अगस्त तक यह पूरा हो जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, वैक्सीन इसलिए जल्दी तैयार हो गई, क्योंकि यह अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए पहले से ही निर्मित एक वैक्सीन का संशोधित संस्करण है।

रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस वैक्सीन के मानव परीक्षण में रूसी सैनिकों ने स्वयंसेवक के रूप में काम किया है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन बनाने की इस परियोजना के निदेशक अलेक्जेंडर गिन्सबर्ग ने खुद भी वैक्सीन की खुराक ली है।

ये भी पढ़े :

# हैंडसैनिटाइजर का अधिक उपयोग आपके लिए बनेगा घातक, जानें कैसे

# कोरोना से ठीक हुए मरीजों को लेकर रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 80% का दिल हुआ बीमार

# आयुर्वेद के इन उपायों की मदद से कम करें अपना पेट, जानें और आजमाए

# बार-बार पाद आने की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये देसी नुस्खें

# ब्लड कैंसर से होती हैं हर साल 75 लाख लोगों की मौत, शुरुआती लक्षण जान रहें सतर्क

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com