बारिश के पानी से अगर होती है एलर्जी, तो अपनाये ये 5 असरदार नुस्खे

By: Ankur Sat, 18 Aug 2018 2:36:12

बारिश के पानी से अगर होती है एलर्जी, तो अपनाये ये 5 असरदार नुस्खे

मानसून का समय जितना सुहावना होता है उतना ही खतरनाक भी। क्योंकि यह मौसम अपने साथ कई बीमारियाँ लेकर आता हैं। खासकर बारिश के पानी से होने वाली एलर्जी आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। अगर इसका सही समय पर इलाज ना किया जाए तो यह समस्या आपको सभी के सामने शर्मिंदा होने पर मजबूर कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आये हैं जिनको अपनाकर बारिश के पानी से होने वाली एलर्जी की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* टमाटर है असरकारी

त्वचा मे खुजली, मुंहासें, एक्जिमा आदि की शिकायत मे टमाटर आपको मदद कर सकता है। टमाटर में विटामिन सी और ए होता है। इसमे लाइकोपीन की भरपूर मात्रा होती है। जो मुंहासों को दूर करने मे काफी असरदार होता है। यदि आप राखी बांधने से पहले अपनी कलाई पर टमाटर का एक टुकड़ा रगड़ लेंगे तो आपको एलर्जी का शिकार नहीं होना पड़ेगा। विटामिन सी एंटीआक्सीडेंट का काम कर शरीर की गंदगी को बाहर निकाल देता है जिससे मुंहासे कम होने लगते है।

* नारियल का तेल

नारियल का तेल एंटी-बैक्टीरियल होने के कारण एलर्जी वाली खराब त्वचा को साफ करके निकाल देता है। इसलिए एलर्जी होने पर नारियल के तेल को हल्का गर्म करके रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगाएं। और रातभर ऐसा ही रहने दें।

monsoon allergy,home remedies,monsoon health tips,quick health tips,Health tips,healthy living ,बारिश,बारिश के पानी से एलर्जी,सावन,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* खूब पानी पीएं

स्किन एलर्जी से बचने को सबसे अच्छा घरेलू उपाय है, खूब सारे पानी का सेवन। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर की गंदगी यूरीन के साथ बाहर निकल जाती है। अभी रक्षा बंधन आने के कुछ दिन बचे हैं। आप यदि अभी से भरपूर मात्रा में पानी पीएंगे तो आपको किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

* ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल में पोरीफनोल्स एंटी-ऑक्सीडेंट होता है जो फ्री रेडिकल्स से कोशिकाओं को समाप्त होने से बचाता है। स्किन एलर्जी पर ऑलिव ऑयल लगाने से तुरंत आराम मिलता है। खासतौर पर एलर्जी से होने वाली जलन और खुजली शांत करने में ऑलिव ऑयल कारगर है।

* नीम की पत्तियां

नीम एंटी बैक्टीरियल होने के कारण त्वचा संबधित किसी भी बीमारी को दूर करने के काम आता है। एलर्जी को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को 6-8 घंटे के लिए पानी में भिगो कर पीस लें। इसको त्वचा पर लगा कर 30 मिनट तक लगाने के बाद धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com