मां का दूध कर रहा शिशु का कोरोना संक्रमण से बचाव, शोध में खुलासा

By: Ankur Mon, 11 May 2020 12:40:20

मां का दूध कर रहा शिशु का कोरोना संक्रमण से बचाव, शोध में खुलासा

किसी भी नवजात शिशु के लिए मां का दूध कितना लाभदायक और स्वास्थ्यवर्द्धक होता हैं यह तो आप सभी जानते ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां का दूध नवजात शिशु का कोरोना संक्रमण से बचाव भी कर रहा हैं। जी हाँ, हाल ही में हिंदुस्तान ई पेपर द्वारा न्यूयॉर्क के इकैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के विशेषज्ञों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी गई जिसमें इसके बारे में बताया गया हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि है कि ब्रेस्ट मिल्क में पाई जाने वाली एंटीबॉडी कोरोना (Covid 19) से लड़ने में मददगार हो सकती है पर इस पर अभी काफी कम अध्ययन हुआ है।

Health tips,health tips in hindi,breastfeeding,corona infection,coronavirus,health research,corona research ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, मां का दूध, कोरोना संक्रमण से बचाव, कोरोनावायरस, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च

माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसीन में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद कार्यरत रिबेका पावेल ने अपने अध्ययन के लिए ऐसी महिलाओं का दूध संग्रह किया जो कोरोना पॉजीटिव हैं। उनके कॉलेज की प्रयोगशाला में डॉक्टरों की टीम मां के दूध के इम्यूनिटी क्षमता पर शोध कर रही है। इस लैब में कार्यरत वैज्ञानिक मां के दूध में मौजूद एंटीबॉडी में कोरोना से लड़ने मौजूद ताकत पर भी अध्ययन कर रहे हैं। इस टीम के शोध के शुरुआती नतीजे उत्साहजनक हैं।

न्यूयार्क में काम करने वाली इम्यूनिटी की विशेषज्ञ चिकित्सक रिबेका पावेल ने एक स्टडी में पाया है कि दूध पिलाने से मां से शिशुओं में संक्रमण नहीं फैलता है। अगर मां कोरोना पॉजीटिव भी हो तो भी मां का दूध नवजात को संक्रमण से बचा सकता है। एंटीबॉडी शरीर में बनने वाले वह प्रोटीन होते हैं जो बाहरी बैक्टिरिया और वायरस से लड़ने के लिए शरीर को क्षमता प्रदान करते हैं। पावेल के अध्ययन ने पाया कि मां के दूध में फ्लू जैसी वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी मौजूद है। उनकी टीम ने 15 महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क के सेंपल पर अध्ययन किया है जो हाल में कोविड 19 से ठीक हुई हैं। यह शोध एक ऑनलाइन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com