इस फल का छिल्का भी है बड़े काम की चीज, जानिए कैसे

By: Kratika Tue, 19 Sept 2017 2:24:48

इस फल का छिल्का भी है बड़े काम की चीज, जानिए कैसे

आप ने अक्सर लोगों से कहते हुए सुना होगा कि केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और सेहद से जुड़ी कई समस्या का समाधान भी केले में छिपा है, लेकिन क्या आप जानते है केले के छिलेक के भी कई ऐसे फायदे है जिनके बारे में हम और अनजान है। केला एक ऐसा फल है जो विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत है। केले के छिलके में कई न्यूट्रिशन होते है, जो दांतों से लेकर किसी घाव को भरने के लिए लाभकारी होता है। आइये जानते हैं केले के छिलके किस तरह लाभदायक साबित होते हैं।

banana peel benefits,banana nutrition,banana benefits,banana peel,banana health benefits,banana peel uses,banana peel for skin,eating banana,nutritional value of banana

# दांतों कि सफाई : केले के छिलके में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जिसके उपयोग से आप के पीले दांत मोती से चमकने लगेंगे। इसके लिए आप केले के छिलके के सफ़ेद भाग को कुछ देर के लिए अपने पीले दांतों पर रगड़ें। फिर आप अपने दांतो को टूथपेस्ट से साफ कर लें। कुछ हफ़्ते ऐसा करने से आप के दांतो का पीलापन दूर हो जाएगा।

# कीड़ों के काटने पर : कीड़ों, मच्छरों या किसी प्रकार के पौधों के सम्पर्क में आने से त्वचा पर लालिमा, रेशेज , खुजली हो सकते है। इस स्तिथि में भी केले के छिलके उस जगह पर लगाने पर आपको आराम मिल सकता है।

# हाथ पर लगा इंक
: लिखते समय हाथ पर इंक लग जाता है, ऐसे में कई बार वह जल्दी से रब नहीं होता है। इसको साफ करने के लिए केले के छिलके को रगड़े। इसमें मौजूद नैचुरल ऑयल इंक का निशान मिटा देगा।

# मस्से से छुटकारा : अगर आप भी मस्से से परेशान है तो छटपट केले के छिलके का प्रयोग अपने मस्से पर करें और ऐसा आप नियमित तौर पर करते रहें इससे मस्सा ज्यादा बड़ा नहीं हो पाएगा और जल्द ही आपको इससे छुटकारा भी मिल जाएगा।

# शू पॉलिश
: शू पॉलिश खत्म हो गई है और आपको मीटिंग के लिए निकलना है तो चिंता की कोई बात ही नहीं है। केले के छिलके से जूतों को चमकाएं और निकल पड़ें अपनी मंजिल पर।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com