भूलकर भी दोबारा गर्म नहीं करनी चाहिए खाने की ये चीजें

By: Kratika Tue, 27 Mar 2018 1:22:35

भूलकर भी दोबारा गर्म नहीं करनी चाहिए खाने की ये चीजें

भारतीय रसोई में हाईजीन पर बहुत ध्यान दिया जाता हैं क्योंकि यह पूरे परिवार के स्वास्थ्य से जुड़ा मसला होता हैं। महिलाऐं भोजन बनाते समय अपने परिवार के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देती हैं। लेकिन कभी-कभी अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है जिससे परिवार वालों का स्वास्थ्य बिगड़ जाता हैं। जिसमें सबसे ज्यादा समस्या आती हैं बचा हुआ खाना गर्म करकर खाने से। क्योंकि भोजन में कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें दोबारा गर्म करने पर वह जहरीली और सेहत के लिए हानिकारक हो जाती हैंआज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।

heating food,Health tips,healthy living,mushrooms,potato,egg,rice,chicken,green vegetables,lettuce ,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* आलू : आलू खाने में काफी टेस्टी होता है, लेकिन यह एक ट्रिकी सब्जी है। अगर आलू उबालने के बाद उसे रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने के लिए छोड़ दिया जाए तो गरमाहट से उसमें बॉटुलिज्म नाम का एक रेयर बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाता है। ठंडा होने के बाद माइक्रोवेव में गर्म करने से भी बॉटुलिज्म जिंदा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि उबालने के बाद इसे ठंडा होने के लिए सीधे फ्रीजर में डाल दें।

* मशरूम : वैसे तो मशरूम को पकाने के तुरंत बाद खा लेना चाहिए। मशरूम को काटने भर से ही उसमें मौजूद प्रोटीन तत्व कम होने लगते हैं। लेकिन इसे एक बार पकाने के बाद फिर से गर्म करके बिलकुल नहीं खाना चाहिए। मशरूम को दोबारा गर्म करके खाने से यह आपके पेट को खराब कर सकता है।

* अंडे : यह तो हम सब जानते हैं कि अंडा एक सुपर फूड है। लेकिन उबले अंडे, आमलेट, एग करी या अंडे की भुजिया को दोबारा गर्म करने से वो जहरीली हो जाती हैं। दोबारा गर्म किया हुआ अंडा खाने से आपका डाइजेशन खराब हो जाता है।

* चावल : चावल पकाने के बाद किस तरह स्टोर किया गया है यह बहुत महत्वपूर्ण है। दरअसल, कच्चे चावलों में जीवाणु होते हैं और पकने के बाद भी यह जिंदा रहते हैं। अगर चावल पकाने के बाद उन्हें रूम टेम्परेचर पर छोड़ दिया जाए तो ये जीवाणु बैक्टीरिया में बदल जाते हैं। ऐसे चावलों को खाने से उल्टी और दस्त का खतरा बढ़ जाता है।

heating food,Health tips,healthy living,mushrooms,potato,egg,rice,chicken,green vegetables,lettuce ,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* चुकंदर : चुकंदर में भी भरपूर मात्रा में नाइट्रेट पाया जाता है। यही वजह है कि चुकंदर को दोबारा गर्म करके खाने से आपके पेट में दर्द हो सकता है।

* चिकन : अगर रेफ्रिजरेट किए हुए चिकन को दोबार गर्म किया जाए तो उसमें मौजूद प्रोटीन कम्पोजिशन पूरी तरह से बदल जाते हैं। दोबारा गर्म किया हुआ चिकन खाने से डाइजेशन खराब हो जाता है। अगर आपको गर्म चिकन ही पसंद है तो इस बात का ध्यान रखें कि चिकन अच्छी तरह पका हो।

* पालक व अन्य पत्तेदार सब्जियां
: पालक और दूसरी पत्तेदार सब्जियों में काफी मात्रा में नाइट्रेट पाया जाता है। दोबारा गर्म करने से नाइट्रेट जहर में तब्दील हो जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com